पुरुष और महिला एक ही तरह के 'स्किन केयर रूटीन' फॉलो कर सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की क्या राय है
जिस तरह से खानपान और सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. ठीक उसी तरह से हर एक व्यक्ति के लिए स्किन केयर रूटीन बेहद जरूरी है. चाहे वह स्त्री हो या पुरुष

जिस तरह से खानपान और सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. ठीक उसी तरह से हर एक व्यक्ति के लिए स्किन केयर रूटीन बेहद जरूरी है. लेकिन सवाल यह है कि पुरुष और महिलाओं की स्किन केयर रूटीन क्या एक दूसरे से अलग होती है? बीते कुछ सालों में कॉस्मेटिक मार्केट काफी ज्यादा विकास किया है. पुरुषों, महिलाओं, बच्चों, बूढ़े या आसान सी भाषा में कहें कि सभी उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध है.
महिला हो या पुरुष सभी को इस तरह की क्रीम चाहिए
त्वचा संबंधी समस्याएं जैसे मुंहासे, रोसैसिया, असमान त्वचा टोन, महीन रेखाएं और झुर्रियों को कम करने के लिए पुरुष और महिलाएं दोनों ही स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं. दोनों प्रकार की त्वचा को संस्क्रीन, अंडर आई क्रीम, मॉइस्चराइजर और पीएच-संतुलित क्लींजर की आवश्यकता होती है. पुरुष के लिए भी मार्केट में कई तरह के क्रीम उपलब्ध है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुरुषों और महिलाओं के बीच त्वचा की संरचना और ज़रूरतों में कुछ बॉयोलॉजिकल अंतर हैं. हयालूरोनिक एसिड, रेटिनॉल, एंटीऑक्सिडेंट और पेप्टाइड्स जैसे त्वचा देखभाल तत्व, उम्र बढ़ने या मुंहासे जैसी व्यक्तिगत त्वचा संबंधी चिंताओं को संबोधित करते हुए. सभी को लाभ प्रदान करते हैं. पुरुष और महिलाएं दोनों समान त्वचा देखभाल उत्पादों का उपयोग कर सकते हैं.
समानता कहां है?
त्वचा देखभाल प्रोडक्टर में कोई खास जेंडर विशिष्टता नहीं होती है. पुरुष भी त्वचा देखभाल उत्पादों का उपयोग कर सकते हैं जो महिलाओं के बीच लोकप्रिय हैं क्योंकि इनमें से अधिकतर उत्पाद त्वचा के प्रकार या त्वचा संबंधी चिंताओं के अनुसार डिजाइन किए जाते हैं. त्वचा की देखभाल को लिंग के बजाय त्वचा के प्रकार, चिंताओं और व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के आधार पर वैयक्तिकृत किया जाना चाहिए. किसी व्यक्ति की त्वचा का प्रकार, चाहे वह तैलीय हो, शुष्क हो या संवेदनशील हो, उत्पाद चयन में मार्गदर्शन करना चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह साथ में भीगे हुए मूंगफली, बादाम और अखरोट खा सकते हैं? कहीं नुकसान तो नहीं पहुंचाते...
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















