पब्लिक वॉशरूम में हैंड ड्रायर से बढ़ रहा बैक्टीरिया का खतरा! एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
रिसर्च के अनुसार, पब्लिक वॉशरूम में लगे ड्रायर सुरक्षित नहीं होते. गर्म हवा वाले ड्रायर बैक्टीरिया को हवा के जरिए बाहर फेंकते हैं. साथ ही HEPA फिल्टर लगे ड्रायर भी सुरक्षित नहीं पाए गए हैं.

हाथ धोना बीमारियों से बचने का सबसे आसान तरीका माना जाता है. यही वजह होती है कि स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, हॉस्पिटल और एयरपोर्ट तक हर जगह हाथ धोने की सुविधा दी जाती है. हालांकि, हाथ धोने के बाद भी असली खतरा तब बढ़ता है, जब हाथों को सुखाने की बारी आती है. आजकल ज्यादातर जगहों पर पेपर टॉवल की जगह हैंड ड्रायर लगाए जाते हैं, जिन्हें लोग मॉर्डन और इको फ्रेंडली मानते हैं. हालांकि, कई रिसर्च में सामने आया है कि पब्लिक वॉशरूम में लगे ड्रायर उतने सुरक्षित नहीं होते हैं, जितना लोग मानते हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे कि पब्लिक वॉशरूम में हैंड ड्रायर बैक्टीरिया का खतरा कैसे बढ़ रहा है.
हैंड ड्रायर से कैसे फैलते हैं बैक्टीरिया?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, वॉशरूम पहले से ही बैक्टीरिया और वायरस से भरे हुए होते हैं. वहीं जब हैंड ड्रायर चालू किया जाता है तो यह टॉयलेट फ्लश में निकलने वाले जर्म्स को खींचकर साफ हाथों पर लगा देता है. इसका मतलब होता है कि हाथ धोने के बाद भी बीमारियों का खतरा उतना ही होता है. इतना ही नहीं ड्रायर की तेज हवा बैक्टीरिया को कपड़ों और आसपास की जगहों पर भी फैला देती है. इसे लेकर कनेक्टिकट और क्विनिपियाक यूनिवर्सिटी की रिसर्च में सामने आया कि जब ड्रायर के पास पेट्री डिश रखी गई तो उसमें 254 बैक्टीरिया की कॉलोनियां बन गई. जबकि ड्रायर बंद करने पर बैक्टीरिया न के बराबर थे. अमेरिकन सोसायटी फॉर माइक्रोबायोलॉजी ने भी यह पाया था कि गर्म हवा वाले ड्रायर बैक्टीरिया को हवा के जरिए बाहर फेंकते हैं. साथ ही HEPA फिल्टर लगे ड्रायर भी सुरक्षित नहीं पाए गए हैं. एक और रिसर्च यह बताती है कि जेट ड्रायर, टॉवेल जैसे ट्रेडिशनल सुखाने के तरीकों की तुलना में जर्म्स को और दूर तक फैला देते हैं.
किन लोगों को इसका ज्यादा खतरा?
एक्सपर्ट्स के अनुसार बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को इससे ज्यादा खतरा होता है. वहीं हॉस्पिटल, क्लिनिक और फूड इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को भी इससे ज्यादा खतरा हो सकता है. क्योंकि इन लोगों को सीधा कनेक्शन मरीजों और खाने से होता है. वहीं डब्ल्यूएचओ और मेयो क्लिनिक की स्टडी के अनुसार, हाथ सुखाने के लिए पेपर टॉवल का इस्तेमाल ज्यादा सुरक्षित होता है. पेपर टॉवेल हाथों की नमी जल्दी सोख लेते हैं और बैक्टीरिया को फैलने से रोकते हैं. वहीं पेपर टॉवल को टैप बंद करने या दरवाजा खोलने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- पब्लिक वॉशरूम में हैंड ड्रायर से बढ़ रहा बैक्टीरिया का खतरा! एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























