सिर्फ ये छोटी सी वजह लड़कियों को आप पर कर सकती है फिदा!

नई दिल्लीः सिर्फ फैमिली को जरूरत है या फिर आपको फ्रेंड की जरूरत है इसलिए पेट डॉग घर में ना लाएं बल्कि एक और कारण है जिसकी वजह से आप पेट डॉग को पाल सकते हैं और वो वजह है आपकी डेटिंग लाइफ. एक रिसर्च के मुताबिक, अगर आप अपनी लव लाइफ बेहतर करना चाहते हैं तो पेट डॉग घर में ले आएं. क्या कहती है रिसर्च- रिसर्च के मुताबिक, पप्पी को बाहर घुमाने जाने का आपका अंदाज महिलाओं को आपकी ओर आकर्षित कर सकता है. कैसे किया गया सर्वे- यूएस की टॉय कंपनी द्वारा करवाए गए सर्वे में 1000 लोगों को शामिल किया गया. सर्वे में शामिल लोगों की विद एनीमल और विदआउट एनीमल फोटो दिखाई गईं और उनसे पूछा गया कि कौन से लोग उन्हें ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहे हैं. रिसर्च के नतीजे- सर्वे में भाग लेने वाले अधिकत्तर लोगों ने उन फोटोज को अधिक आकर्षक कहा जिसमें लोगों ने अलग-अलग स्टाइल में एनीमल्स को पकड़ा हुआ था. जिन पुरुषों ने पप्पी को पकड़ा हुआ था उन्हें अट्रैक्टिव दिखने का 13.4% का स्कोर मिला.
वहीं इन्हीं पुरुषों को सेक्सी लगने का 23.8% का स्कोर मिला. सर्वे में भाग लेने वाली महिलाओं ने कहा कि जिन पुरुषों ने पप्पी को पकड़ा हुआ है वे ना सिर्फ विश्वसनीय लग रहे हैं बल्कि इंटेलिजेंट भी दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, डॉग किस साइज का है, इस पर पुरुषों की सेक्स अपील को स्कोर किया गया. क्या कहती है अन्य रिसर्च- इजराइल की एक अन्य रिसर्च बताती है कि जब महिलाएं लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप देखती हैं तो वे ऐसे पुरुषों को डेट करना पसंद करती हैं जिनके पास डॉग हो. इसका कारण बताया गया कि पेट्स की बहुत केयर करनी होती है जो कि बड़ी जिम्मेदारी होती है. एक अन्य फ्रेंच स्टडी बताती है कि जिन लोगों के पास डॉग होता है उनका ना सिर्फ सोशल इंट्रेक्शन बढ़ जाता है बल्कि वे अधिक थॉटफुल और सेंसिटिव भी होते हैं. नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















