बालों के लिए फायदेमंद है अदरक, इस तरह करें इस्तेमाल
बालों में डैंड्रफ एक बड़ी समस्या होती है. ऐसे में आप घर में ही अपने किचन में रखी वस्तुओं के इस्तेमाल से घरेलू नुस्खे भी अपना सकती हैं.

किसी के भी बालों के स्केल्प में अगर रूखापन आ जाता है तो यह कई तरह की समस्याओं को अपने साथ लेकर आता है. इसमें सबसे बड़ी समस्या डैंड्रफ की होती है. रूखी त्वचा के अलावा बैक्टीरियल इंफेक्शन और अन्य कारणों से भी व्यक्ति को डैंड्रफ की समस्या हो जाती है. ऐसी स्थिति में ज्यादातर महिलाएं बाज़ार में मिलने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और उस पर ही पैसे खर्च करती है. हो सकता है कि इससे आपको लाभ मिले, लेकिन वास्तव में यह काफी महंगा साबित भी हो सकता है. इसलिए आप घर में ही अपने किचन में रखी वस्तुओं के इस्तेमाल से घरेलू नुस्खे भी अपना सकती हैं जो कि आप के सर में होने वाले डैंड्रफ से आपको छुटकारा ज़रूर दिलाएंगे. चलिए जानते हैं.
अदरक का रस-अगर आपको डैंड्रफ की समस्या हैं तो आप अदरक के रस का इस्तेमाल क्र सकती हैं. आप अदरक के रस को अपने स्केल्प पर लगा लीजिये यह आपके पि एच लेवल को नहीं नियंत्रित करता हैं बल्कि ब्लड सर्कुलेशन को भी सही करता हैं.
अदरक का शैम्पू -अगर आप अदरक को आसानी के साथ अपने बालों के स्केल्प पर लगाना चाहती हैं तो फिर यह सबसे आसान तरीका हो सकता है. इसके लिए आप थोड़ा सा सल्फेट फ्री शैंपू लीजिए और उसमें एक चम्मच अदरक का रस मिला लें. अब इसे मिक्स करें और अपने बालों को इससे क्लीन कर ले. शैंपू न केवल डैंड्रफ से आपको छुटकारा दिलाएगा बल्कि बालों को किसी भी अन्य गंदगी से भी साफ ज़रूर करेगा.
अदरक का तेल-अदरक का तेल भी आपके बालों के लिए हेल्दी हो सकता है. अगर आपकी स्कैल्प की स्किन सेंसिटिव है और सीधे आप अदरक का रस लगाने में कतरा रही है तो ऐसे में आप तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आपको किसी भी कैरियर ऑयल जैसे नारियल तेल को हल्का गर्म करना है और अब इसमें अदरक एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों को डालकर मिक्स करना है. अब आप इसे अपनी स्कैल्प पर अच्छे से मसाज कर ले. इसके अलावा आप अदरक को कद्दूकस करके किसी भी हेयरआयल में डालकर और मिक्स कर के भी कुछ दिनों के लिए छोड़ सकती है. आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल कर सकती हैं.
अदरक का हेयर रिंस -आप अदरक की मदद से हेयर रिंस बना सकती है ये आपके बालों में न सिर्फ शाइन ला देगा बल्कि डैंड्रफ का भी इलाज अच्छे से करेगा. इसके लिए आप एक कप चावल के पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर, विनेगर और अदरक का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर ले. अब आप बालों को धोने के बाद इस पानी से उसे रिंस कर लें .
ये भी पढ़ें
Home Made Face Serum: विटामिन ई की मदद से घर पर ही बनाएं ये फेस सीरम, जानें तरीका
Health Care Tips: इन चीजों को बासी खाने से बचें, बिगड़ सकती है सेहत, आलू भी है खतरनाक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Source: IOCL






















