त्योहार में दिखना चाहते हैं खूबसूरत, नहाने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें
Bathing Tips: नहाने से पहले चेहरे पर नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करने से आपके स्किन की चमक बढ़ेगी. साथ ही इससे आपकी स्किन हेल्दी भी हो सकती है. आइए जानते हैं नहाने से पहले चेहरे पर क्या लगाएं?

Skin Care: दिवाली जल्द ही आपके घर में दस्तक देने वाली है. इस मौके पर अधिकतर लोग खूबसूरत दिखना चाहते हैं. अगर आप भी इस खास मौके पर अपनी स्किन को सॉफ्ट और मुलायम बनाना चाहती हैं तो इसके लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स के बजाय नैचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. इन नैचुरल प्रोडक्ट्स से आपकी स्किन की खूबसूरती बढ़ेगी. साथ ही आपका चेहरा दूसरों से अलग दिखेगा. आज हम इस लेख में आपको ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर नहाने से पहले क्या लगाना चाहिए के बारे में विस्तार से बताएंगे.
एलोवेरा जेल लगाएं
नहाने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं. एलोवेरा जेल आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. इसमें मौजूद गुण आपकी स्किन को ग्लोइंग और निखनी बना सकता है. इसके लिए नहाने से पहले चेहरे पर करीब 15 मिनट के लिए एलोवेरा जेल लगाएं. इसके असर आपको काफी जल्द नजर आएगा.
हल्दी और बेसन
हल्दी और बेसन के इस्तेमाल से भी चेहरे की खूबसूरती बढ़ सकती है. खासतौर पर सर्दियों के सीजन में यह मिश्रण आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. इसके लिए हल्दी और बेसन को मिक्स कर लें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें. बाद में चेहरे को साफ कर लें. इससे चेहरे पर जमा डर्स्ट कम होगा. साथ ही आपकी खूबसूरती में चार चांद लगेगा.
मुल्तानी मिट्टी
नहाने से पहले चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाना भी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. इससे चेहरे पर मौजूद एक्ने, रेडनेस और जलन की समस्या दूर होगी. इसका प्रयोग करने के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल को मिक्स कर लें. इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे आपके स्किन की खूबसूरती बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें- Heart Attack: इस एक वजह से देश के अधिकांश लोगों को आ रहे हार्ट अटैक, जानकर हैरान रह जाएंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















