स्किन और बालों पर लानी है चमक? सुबह उठते ही जरूर करें ये काम
Morning Routine: स्किन और बालों की देखभाल के लिए सुबह का रुटीन में अच्छा होना चाहिए. सुबह के समय अच्छे रुटीन से आप बालों और स्किन को स्वस्थ रखने के साथ-साथ शरीर को भी स्वस्थ रख सकते हैं.

Skin Care Tips: लाइफस्टाइल खराब होने की वजह से स्वास्थ्य से लेकर स्किन और बालों पर बुरा असर पड़ने लगता है. इसके अलावा इसकी वजह से कई तरह की परेशानियां होने की संभावना होती है. इसलिए लाइफस्टाइल को बेहतर करना जरूरी है. खासतौर पर मुंह के सफाई काफी जरूरी होती है. इससे स्किन पर भी निखार आता है. सुबह कुछ हेल्दी टिप्स अपनाने से बालों और स्किन पर निखार पा सकते हैं. आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने बालों और स्किन पर निखार पा सकते हैं.
ऑयल पुलिंग
ऑयल पुलिंग एक आयुर्वेदिक प्रक्रिया है, जिसकी मदद से न सिर्फ मुंह के अंदर मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणुओं को साफ किया जाता है, बल्कि यह आपकी स्किन और बालों के लिए भी काफी हेल्दी माना जाता है. ऑयल पुलिंग की मदद से आप स्किन पर निखार पा सकते हैं. साथ ही यह दांतों और मसूड़ों की दुर्गंध भी कम कर सकता है.
पानी पीना
बॉडी को डाइड्रेट रखने के लिए पानी पीना बहुत ही जरूरी है. सुबह उठकर पानी पीने से बॉडी को डिटॉक्सिफाई किया जा सकता है. यह आपके शरीर में मौजूद गंदगी को साफ करते है, जिसका असर आपकी स्किन पर भी नजर आ सकता है. सुबह पानी पीने का साथ-साथ कोशिश करें कि पूरे दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पिएं.
फेसवॉश है जरूरी
सुबह उठने के बाद अपने चेहरे की ठंडे पानी से सफाई करें. ठंडे पानी से चेहरे की सफाई करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जो आपकी स्किन पर चमक लाने में प्रभावी है.
नीम की पत्तियां चबाएं
सुबह उठने के बाद नीम की पत्तियां चबाएं. नीम की पत्तियों को चबाने से स्किन पर ग्लो आता है. साथ ही बालों में भी चमक आती है. यह आपके समग्र स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में जिस बीमारी के बारे में हमने बताया है, वह सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. कोई भी दवा या नुस्खा इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से बात जरूर करें.
क्यों रहती है हर समय थकान और किसी काम में नहीं लगता मन? आपकी डायट नहीं ये है असली वजह
दिन की शुरुआत में ना करें ये गलती, दूध से बने इन 3 फू्ड्स को खाली पेट खाया तो बीपी हो जाएगा लो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















