ट्रेंडिंग पेस्टल शेड छोड़, सुर्ख लाल जोड़े में सजीं प्रियंका की बहन मीरा चोपड़ा, देखें उनका ब्राइडल लुक
हर दुल्हन अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है. हालांकि, कुछ लड़कियां अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए पुरानी परंपरा को तोड़ना पसंद करती हैं. मगर मीरा चोपड़ा ने ऐसा नहीं किया है. देखें

मार्च शादियों की मौसम है और इस दौरान आम लोगों से लेकर सेलेब तक हर कोई शादी के बंधन में बंधता दिख रहा है. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा भी शादी के बंधन में बंध गई हैं. मीरा का ब्राइडल लुक इस वक्त सुर्खियां बटोर रहा है. मीरा प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन हैं, जो खुद भी एक्ट्रेस हैं. मीरा ने जयपुर में एक खूबसूरत समारोह में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. एक तरफ जहां हाल ही में दुल्हन बनीं एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने पेस्टल शेड का लहंगा चुना था, तो वहीं मीरा ने पेस्टल शेड को त्याग कर लाल लहंगे को चुना.
मीरा चोपड़ा का ब्राइडल लुक
बता दें, एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा हाल ही में बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शादी की कुछ झलकियां शेयर की हैं, जिसने अपकमिंग ब्राइड को कई ब्राइडल फैशन गोल दिया है. मीरा ने ट्रेंडिंग ब्राइडल कलर को छोड़ क्लासिक ब्राइडल लुक चुना, जो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है.
मीरा ने अपने स्पेशल डे के लिए सब्यसाची लेबल से सुर्ख लाल रंग का लहंगा चुना. इसमें वो एक ट्रेडिशनल दुल्हन की तरह सजी-धजी देखी जा सकती है, जिसमें वे काफी खुश दिख रही हैं. तस्वीरों में मीरा अपने होने वाले पति क्षित केजरीवाल की तरफ खुशी-खुशी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी शादी की पोस्ट को कैप्शन दिया, "हमेशा के लिए खुशियां, झगड़े, हंसी, आंसू और जीवन भर की यादें. हर जन्म तेरे साथ।"
View this post on Instagram
बता दें, कि मीरा चोपड़ा की बड़ी बहन और इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी शादी के दिन के लिए सुर्ख लाल रंग के लहंगे को चुना था. वहीं, उनकी दूसरी कजिन सिस्टर परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी के लिए 'पर्ल व्हाइट' थीम चुना और सफेद रंग के लहंगे को पसंद किया था.जबकि मीरा चोपड़ा अपनी बड़ी बहन के नक्शे कदम पर चलते हुए लाल लहंगे में नजर आईं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















