How To Survive Workplace Politics: ऑफिस में आपके साथ भी हो रही पॉलिटिक्स? इन 7 तरीकों से करें अपने 'दुश्मनों' का सफाया
Dealing With Toxic Coworkers: एक एंप्लाई के लिए काम से ज्यादा जरूरी आजकल उसके खिलाफ चल रहे ऑफिस पॉलिटिक्स से निपटना हो गया है. चलिए आपको बताते हैं कि ऑफिस पॉलिटिक्स से कैसे निपटा जाए.

Office Politics Tips: किसी भी ऑफिस में काम करना सिर्फ स्किल्स और मेहनत तक सीमित नहीं होता, वहां आपको लोगों के रवैये और पॉलिटिक्स से भी जूझना पड़ता है. कई बार मेहनती लोग भी ऑफिस पॉलिटिक्स के शिकार बन जाते हैं. अगर आप समझदारी और सही स्ट्रैटेजी अपनाएं, तो इन हालातों को अपने पक्ष में मोड़ा जा सकता है. आइए जानते हैं 7 तरीके जो ऑफिस पॉलिटिक्स से निपटने में आपकी मदद करेंगे.
1. रहें प्रोफेशनल
सबसे पहले यह जरूरी है कि आप ऑफिस पॉलिटिक्स में खुद शामिल न हों. हर छोटी-बड़ी बात पर रिएक्ट करने की बजाय अपने काम पर ध्यान दें. जब आप प्रोफेशनल तरीके से व्यवहार करेंगे, तो लोग आपको गंभीरता से लेंगे और आपकी इमेज एक जिम्मेदार कर्मचारी की बनेगी.
2. रखें हमेशा संयम
ऑफिस पॉलिटिक्स से निपटने के लिए संयम सबसे बड़ा हथियार है. कई बार लोग आपको गुस्सा दिलाने या नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे. ऐसे में तुरंत प्रतिक्रिया देने की बजाय शांत रहना जरूरी है. धैर्य रखने से आप गलत कदम उठाने से बच जाएंगे और आपकी इमेज और मजबूत होगी.
3. ध्यान दें सिर्फ अपने काम पर
ऑफिस में आपका सबसे बड़ा हथियार आपका काम है. अगर आप समय पर और क्वालिटी के साथ अपना काम पूरा करते हैं, तो पॉलिटिक्स करने वालों को कोई मौका नहीं मिलेगा. मेहनत और ईमानदारी से काम करने वाले कर्मचारी की इमेज हमेशा पॉजिटिव रहती है.
4. बनाएं सही रिश्ते
पॉलिटिक्स से बचने के लिए अच्छे रिश्ते बनाना जरूरी है. जरूरी नहीं कि हर किसी से दोस्ती की जाए, लेकिन सभी के साथ विनम्र और सहयोगी रवैया रखना फायदेमंद है. सही नेटवर्किंग से आपकी इमेज बेहतर बनेगी और लोग आपके खिलाफ गलत बातें फैलाने से पहले सोचेंगे.
5. गॉसिप से दूरी बनाएं
ऑफिस में होने वाली गॉसिप और अफवाहों से दूरी बनाना सबसे अच्छा है. ऐसी बातें न सिर्फ आपका समय खराब करती हैं, बल्कि आपके खिलाफ हथियार भी बन सकती हैं. हमेशा पॉजिटिव बातों पर ध्यान दें और गॉसिप में शामिल होने से बचें.
6. रखें ट्रांसपेरेंसी
कभी भी अपने काम या फैसलों को छिपाएं नहीं. बॉस और टीम को क्लियर बताएं कि आप क्या कर रहे हैं. ट्रांसपेरेंसी से विश्वास बनता है और लोग आपकी ईमानदारी की कद्र करते हैं. यही चीज ऑफिस पॉलिटिक्स को कमजोर कर देती है.
7. खुद को लगातार बेहतर बनाते रहें
पॉलिटिक्स से बचने का सबसे मजबूत तरीका है कि आप अपने स्किल्स और नॉलेज को लगातार अपडेट करते रहें. जब आप खुद को बेहतर बनाते रहेंगे, तो आपके काम की कीमत अपने आप बढ़ जाएगी और कोई भी आपको नीचे गिराने में सफल नहीं होगा.
ऑफिस पॉलिटिक्स से भागना संभव नहीं है, लेकिन इसे समझदारी से संभाला जा सकता है. प्रोफेशनल रवैया, संयम, मेहनत और सही रिश्ते आपको किसी भी मुश्किल हालात में जीत दिला सकते हैं. याद रखिए, आपका काम और आपका धैर्य ही आपकी असली ताकत है.
इसे भी पढ़ें- Milkshake Side Effects: आप भी खूब पीते हैं मिल्क शेक तो डैमेज हो सकती हैं ब्रेन सेल्स, स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा
Source: IOCL





















