एक्सप्लोरर
इस तरह ऑयल के इस्तेमाल से हट जाएगी डेंड्रफ!
नई दिल्ली: बालों में डेंड्रफ होना एक आम समस्या है. लेकिन आप आर्गेनिक ऑयल्स के इस्तेमाल से न सिर्फ डेंड्रफ की समस्या दूर कर सकते हैं बल्कि आपके बाल भी हेल्दी रहेंगे. लेमन ऑयल, तुलसी का तेल और चाय के पौधे का तेल आपके सिर और बालों से जुड़ी सारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. 'आर्गेनिक हार्वेस्ट' कंपनी की रिसर्च एंड डवलपमेंट मैनेजर गरिमा सिंह आज बता रही हैं कुछ एसेंशियल ऑयल्स के इस्तेमाल से होने वाले फायदों के बारे में.
- लेमन ऑयल- नींबू के गुणों से भरपूर लेमन ऑयल ऑयली स्काल्प के लोगों के लिए बेहतरीन टॉनिक है. एंटीसेप्टिक और एंटी-माइक्रोबियल होने के कारण डेंड्रफ और अन्य इन्फेक्शंस दूर करने के साथ ही ये बालों को लंबे समय तक खुशबूदार बनाए रखता है.
- इस तेल को लगाने के बाद इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बाल धोकर ही धूप में निकलें, क्योंकि सिट्रस (खट्टा फल) धूप में रिएक्शन करने के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है.
- टी ट्री ऑयल- चाय के पेड़ का तेल एंटी फंगल और एंटी-बैक्टीरियल होता है, जिससे यह स्काल्प पर इंफेक्शन फैलने और यीस्ट बनना रोकता है. यह स्काल्प में अच्छी तरह से एब्जॉर्व हो जाता है, इसलिए इसे डेंड्रफ हटाने के लिए रात भर सिर में लगा छोड़ दें, अन्य तेलों की अपेक्षा यह हल्का भी होता है. हालांकि, सेंसेटिव स्काल्प में खुजली और जलन से बचने के लिए इस ऑयल में जोजोबा या जैतून का तेल मिलाकर लगाएं.
- बेसिल ऑयल- सफेद फ्लैक्स को दूर करने के लिए तुलसी का तेल बेहतरीन औषधि है. डेंड्रफ दूर करने के अलावा यह बालों की कंडीशनिंग कर मुलायम बनाने के साथ ही ब्लड फ्लो सही कर बालों को हेल्दी रखता है और बालों को घना व लंबा करता है. इसे कम से कम एक घंटे लगाएं. तुलसी के तेल में लैवेंडर या रोजमैरी का तेल मिलाकर भी लगाया जा सकता है, इससे बालों में चमक भी आएगी.
- क्लेरी सेज एक बूटी होती है. इसका तेल हर प्रकार के बालों के अनुकूल है. यह ड्राई, ऑयली और घुंघराले सभी के लिए बहुत प्रभावी है. यह स्काल्प में सेबम को कंट्रोल कर डेंड्रफ को दूर करने में सहायक है.
- इस तेल का इस्तेमाल करने से पहले बच्चों या गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लेना चाहिए.
- कोकोनट ऑयल- नारियल तेल डेंड्रफ हटाने में बेहद प्रभावी माना जाता है, इसमें तीन छोटे चम्मच क्लेरी सेज तेल और इतनी मात्रा में ही मैंडरिन तेल और पांच बूंद नींबू का तेल मिलाकर लगाएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















