Jeera Face Scrub: डल स्किन से हैं परेशान तो यूज करें जीरा फेस स्क्रब, जानें इसे बनाने का आसान तरीका
यह खाने के टेस्ट को कई गुना बढ़ा देता है. आपको बता दें कि स्वाद के साथ-साथ यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसके रेगुलर इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो आता है और स्किन की रंगत बढ़ती है.

Jeera Face Scrub Beauty Benefits: जीरा भारतीय घरों में मिलने वाली आम किचन सामग्रियों में से सबसे कॉमन है. इसका इस्तेमाल सब्जी बनाने से लेकर दाल में तड़का लगाने तक के लिए किया जाता है. यह खाने के टेस्ट को कई गुना बढ़ा देता है. आपको बता दें कि स्वाद के साथ-साथ यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसके रेगुलर इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो आता है और स्किन की रंगत बढ़ती है. इसका फेस स्क्रब स्किन संबंधी बहुत से परेशानियों के दूर कर चेहरे पर निखार लाता है. तो चलिए जानते हैं जीरा फेस स्क्रब बनाने की विधि के बारे में-
जीरा फेस स्क्रब बनाने के लिए चाहिए यह सामान
जीरा- 2 चम्मच (पिसा हुआ)
चीनी- आधा चम्मच
शहद- 1 चम्मच
बादाम का तेल- जरूरत अनुसार
टी-ट्री ऑयल (Tea Tree Oil)- कुछ बूंदे
जीरा फेस स्क्रब बनाने की विधि
सबसे पहले एक कटोरे में बादाम का तेल लें और इसमें शहद मिलाएं.
अब इसमें एसेंशियल ऑयल (Tea Tree Oil) भी मिलाएं.
अब इसमें चीनी और जीरा मिलाएं.
अब इस मिश्रण को ठीक से मिक्स करें. आपका एक्सफ़ोलीएटिंग जीरा स्क्रब तैयार है.
इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में इस स्क्रब को ठंडे पानी से धो लें. कुछ ही दिनों में चेहरे पर निखार दिखने लगेगा.
ये भी पढ़ें-
Tips: गैस लीक होने की आ रही है महक? ऐसे साफ करें गैस का बर्नर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















