एक्सप्लोरर
दुनिया के कोने-कोने से आई क्रिसमस-ट्री की खूबसूरत तस्वीरें, देख आप भी हो जाएंगे खुश
1/8

क्रिसमस-डे से पहले लोग अपने-अपने घरों में स्टार्स, केक, पेस्ट्री और कई तरह के पकवान बनाने की शुरुआत करते हैं. इस खास अवसर पर जीसस क्राइस्ट के जन्म पर खुद सांता बच्चों को कुछ न कुछ गिफ्ट देता है. त्योहार पर हर उम्र के लोग उल्लास से भरपूर रहते हैं. तो ऐसे में आपको दुनिया के कोने-कोने में चल रही क्रिसमस ट्री की तैयारियों को दिखाने जा रहे हैं. तस्वीर: एपी
2/8

इस बीच एक तस्वीर तो पाकिस्तान से भी आई है जहां कारीगर क्रिसमस ट्री को सजाते हुए दिख रहे हैं. तस्वीर: एपी
3/8

इटली में क्रिसमस ट्री लाल और रंग में सजा हुआ देखा जा सकता है, जिसे क्रिसमस-डे के लिए तैयार किया गया है. तस्वीर: एपी
4/8

यूरोप के एक और देश हंगरी में अलग ही नज़ारा देखने को मिला है. जहां, खुद दो सांता क्रिसमस ट्री को म्यूजियम में व्हेल के बीच स्थापित करते दिखे. तस्वीर: एपी
5/8

वहीं, बर्फ की चादर ओढ़े रूस में भी क्रिसमस ट्री में लगी लाइट्स दिखीं. तस्वीर: एपी
6/8

अमेरिका के कैलिफोर्निया तो काफी जोरों-शोरों से मनाया जाता है. यहां हर बार नई तरह की क्रिसमस-डे और ट्री के लिए तैयारी देखी जाती है. तस्वीर: एपी
7/8

इनके अलावा ब्रिटेन के नॉर्वे शहर में विशालकाय क्रिसमस ट्री को देखा गया. तस्वीर: एपी
8/8

पश्चिमी यूरोप में बसे बेलारूस में काफी जगमगाता हुआ क्रिसमस ट्री देखने को मिला है. तस्वीर: एपी
Published at : 20 Dec 2018 04:37 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















