Relationship Advice : जब Aishwarya Rai Bachchan को देखकर रो दिए थे Amitabh Bachchan, हर लड़की चाहती है ऐसा ससुर
Perfect Bonding : बॉलिवुड में अगर कोई ससुर अपनी बहू को पलकों पर बिठाकर रखता है तो वो हैं महानायक अमिताभ बच्चन जो ऐश्वर्या को अपनी बहू नहीं बल्कि बेटी समझते हैं.

Relationship Rules : एक लड़की जितना अपने पिता से प्यार करती है उतने ही प्यार की उम्मीद अपने पति के घर में अपने ससुर से करती है. वो चाहती है कि जैसे उसके पिता ने उसे अपने घर में रानी बनाकर रखा ससुराल में वो वैसे ही सम्मान की उम्मीद अपने ससुर से करती है. बॉलिवुड में अगर कोई ससुर अपनी बहू को पलकों पर बिठाकर रखता है तो वो हैं महानायक अमिताभ बच्चन जो ऐश्वर्या को अपनी बहू नहीं बल्कि बेटी समझते हैं और एक वाक्या इस बात की गवाही देता है कि वो अपनी बहू पर जान झिड़कते हैं.
जब ऐश्वर्या को देखकर रो दिए थे अमिताभ-
जब कोरोना अपने चरम पर था तो अमिताभ बच्चन का भी परिवार इसकी चपेट में आ गया था. ऐसे में जब ठीक होकर ऐश्वर्या और उनकी पोती आराध्या अस्पताल से लौटी तो अमिताभ ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि, ' अपनी नन्ही सी बिटिया और अपनी बहू रानी को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर मैं अपने आंसू नहीं रोक पाया. हे ईश्वर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.' अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट इस बात की गवाही दे रहा था कि वो अपनी बहू को कितना प्यार करते हैं.
हर लड़की को होती है ऐसे ससुर की चाह-
हर लड़की अपने ससुराल में जाकर एक ऐसा ही ससुर चाहती है जो अपनी बहू को बेटी जैसा प्यार दे और उसे अपनी पलकों पर बिठाकर रखे. जो उसे ये एहसास कराए कि इस पराए घर में भी ससुर के रूप में उसे उसके पिता मिल गए हैं और अमिताभ कुछ ऐसा ही प्यार अपनी बहू ऐश्वर्या को देते हैं और ऐश्वर्या भी उनके इस प्यार को पाकर हमेशा खुश नज़र आती हैं. हर लड़की चाहती है कि उसकी किस्मत में अमिताभ बच्चन जैसा ही ससुर हो जो उसे अपनी बेटी बना कर रखे और ढेर सारा प्यार दे.
ये भी पढ़ें- Relationship Tips : अगर Negative हो गया है आपका Partner तो ऐसे करें Deal , फिर से खिल उठेगा रिश्ता
Source: IOCL





















