लोकसभा चुनाव LIVE: नवजोत सिंह सिद्धू बोले- डंके की चोट पर कहता हूं कि पीएम चौकीदार नहीं, चोर है

Background
Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर कल वोट डाले जाएंगे. इसके लिए मंगलवार शाम को प्रचार थम गया. वहीं बांकी के बचे पांच चरणों के लिए धुंआधार प्रचार जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. साबरकांठा के हिम्मत नगर में उनकी पहली रैली है. फिर वे सुरेंद्र नगर के लिए निकलेंगे इसके बाद वो आनंद में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज केरल के वायनाड जाएंगे, जहां वे मंदिर में पूजा करेंगे. साथ ही कई अन्य चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज कटक में रोड-शो करेंगे.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी बुधवार को कटक दौरे पर आकर बारबाटी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे. वह भी रोड शो के जरिए बीजद के सपक्ष में वोट मांगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























