LokSabha Election LIVE: वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे तेज बहादुर को EC ने जारी किया नोटिस

Background
लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है. अब तीन चरणों में 169 सीटों पर वोटिंग हुए. इसके लिए सभी पार्टियां जी-जान से जुटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश मं दो और बिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मुजफ्फरपुर और उत्तर प्रदेश के बहराइच और बाराबंकी में बीजेपी की रैली को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश में होंगे. जहां वे टीकमगढ़, दमोह और पन्ना जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अमेठी में बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. स्मृति ने 2014 का लोकसभा चुनाव भी इसी लोकसभा सीट से लड़ा था लेकिन वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से हार गयी थीं.
आज सेना को लेकर दिये गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों पर कांग्रेस की शिकायत पर सुनवाई होगी. वहीं चुनाव आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की गई शिकायत पर सुनवाई करेगा.
Source: IOCL





















