जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग: उमर के पलटवार के बाद राम माधव का यू-टर्न, कहा- आपकी देशभक्ति पर हमें शक नहीं

Background
जम्मू-कश्मीर की विधानसभा को कल राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भंग कर दिया. विपक्षी पार्टियां राज्यपाल के फैसले पर लगातार सवाल उठा रही है. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर में पूर्व में सरकार गठन में अहम भूमिका निभा चुके राम माधव ने कहा है कि यह संभव है कि पीडीपी-नेशनल कांफ्रेंस के नए कदम के पीछे पाकिस्तान का हाथ हो. दरअसल, कल महबूबा मुफ्ती की पीडीपी, उमर अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस और बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का दावा पेश किया था. लेकिन कुछ ही घंटों के बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा को भंग कर दिया. संवैधानिक प्रावधानों के तहत अब राज्य में छह महीने के भीतर चुनाव कराए जाएंगे. अगर यह संभव नहीं हुआ तो इसे और टाला जा सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























