Chhattisgarh Election 2018: 70% मतदान के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का पहला चरण पूरा
Background
Chhattisgarh Election Voting: छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है. प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 18 पर मतदान हुआ है. दूसरे चरण का मतदान 20 नवम्बर को होगा और मतगणना 11 दिसंबर को होनी है. जिन विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हुआ वहां सुबह से ही मतदाताओं की कतार लग गई थी और वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. मतदान शुरू होने के बाद उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह मतदान करने के लिए महिला मतदाता भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच गई थी. वहीं, युवा मतदाताओं में भी उत्साह देखा गया.
राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान होने के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और सुरक्षा बल के लगभग सवा लाख जवानों को तैनात किया गया था. जिन 18 सीटों पर आज मतदान हुआ उनमें से मुख्यमंत्री रमन सिंह की सीट राजनांदगांव पर देश भर की नजर है. इस सीट पर सिंह के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला चुनाव मैदान में है. शुक्ला को सिंह के खिलाफ प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने वाजपेयी के नाम पर भाजपा को मिलने वाले वोटों पर सेंध लगाने की कोशिश की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























