एक्सप्लोरर
आज का राशिफल, 15 अप्रैल रविवार- सावधान रहें, कोई अपना दे सकता है धोखा
1/13

वृश्चिक (Scorpio) राशि- दिन वाद- विवाद से भरा है. किसी बाहरी व्यक्ति कि वजह से परिवार में विवाद हो सकता है. सावधानी- वाणी पर नियंत्रण रखें. उपाय- कुष्ठ रोगियों कि सेवा करें. सलाह देने से बचें.
2/13

वृष (Taurus) राशि- वाद- विवाद परेशान कर सकते हैं. किसी अपने से दुःख मिलने के योग हैं. सावधानी- काले वस्त्र ना पहनें. उपाय –सुबह गणपती की आराधना करें. गणपती अथर्वशीष का पाठ करें.
3/13

तुला (Libra) राशि- परिवार के लिये समय थोड़ा कमजोर है. घर के बुजुर्ग, जीवन साथी को लेकर परेशान रहेंगे. सावधानी- पास पड़ोस के लोग भी परेशान कर सकते है. उपाय- सफेद वस्त्र अवश्य पहने और दूध का दान दें.
4/13

सिंह (Leo) राशि- धन के मामले में दिन अच्छा है. धन का संपत्ति में निवेश करें. सावधानी- पेट और कमर का ध्यान रखें. उपाय- चावल का दान किसी कन्या को करें.
5/13

मिथुन (Gemini) राशि- भटकाव हो सकता है. एकाग्रता कम होने से काम में परेशानी होगी. सावधानी- किसी खास मित्र से मुलाकात होगी जो आगे जाकर परेशानी देगी. उपाय- घर में काम करने वालों को 5 बादाम दीजिये.
6/13

मेष (Aries) राशि- प्रतिष्ठा के लिए दोपहर तक का समय कमजोर है. माता पिता की सेहत और धन का ध्यान रखें. जल्दबाजी में लिए गए निर्णय परेशान कर सकते हैं. वाणी का उचित प्रयोग करें. सुबह ध्यान करें.
7/13

मीन (Pisces) राशि- दिन बेहतर है. धन जोड़ पाने के अवसर मिलेंगे. सावधानी- बीमारी में धन खर्च हो सकता है. उपाय- कुष्ठ रोगियों को तांबे के बर्तन भेंट करें.
8/13

मकर (Capricorn) राशि- रिश्तों तथा मित्रता के मामले में यह दिन बहुत अच्छा नहीं है. वाणी पर नियंत्रण रखें. सावधानी- लाल वस्त्र पहनने से बचना होगा. उपाय- चावल का दान करें.
9/13

कुंभ (Aquarius) राशि- दिन अच्छा है. मंगल काम हो सकते हैं. सावधानी- कोई व्यक्ति बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करेगा. उपाय- अखरोट और बादाम का दान करें. ईष्ट को नारियल अर्पित करें.
10/13

कर्क (Cancer) राशि- प्रेमी या आपके जीवन साथी से चिंता हो सकती है. सावधानी- वाहन ध्यान से चलाएं. उपाय- पूजा स्थल की सेवा करें. सूर्योदय के समय सूर्य को जल दें.
11/13

कन्या (Virgo) राशि- प्रतिष्ठा के लिए समय ठीक है. नए मित्र बनेंगे. भूले बिसरे रिश्ते फिर से बनेंगे. आपके काम की प्रशंसा होगी. सावधानी- देर रात वाहन अकेले ना चलाएं. उपाय- काले कपड़े में भोजन का दान करें. काले वस्त्र ना पहनें.
12/13

आज का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कैसा रहेगा आपका आज का दिन. साथ ही जानिए, किन राशि वाले लोगों को कोई अपना ही धोखा दे सकता है. बाकी राशि वाले लोगों का आज कैसा रहेगा दिन ये भी बता रहे हैं गुरूजी.
13/13

धनु (Sagittarius) राशि- धन के मामले में दिन साधारण रहेंगे. खर्च कम करें. घर में रोग न पनपे उसके लिए सावधान रहें. उपाय- गायत्री का हवन करें.
Published at : 15 Apr 2018 12:01 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















