आजादी की पहली लड़ाई तो पता होगी, लेकिन कब लड़ी गई थी आखिरी जंग?
आजादी की पहली लड़ाई कब लड़ी गई थी, इसके बारे में सभी को पता है लेकिन आजादी की आखिरी लड़ाई कब लड़ी गई थी इसके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है. चलिए आपको बताते हैं.

अंग्रेजों ने करीब 200 साल तक देश पर राज किया और 15 अगस्त 1947 को देश अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ. इसके लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने कई लड़ाइयां लड़ीं. हमें कई जगह यह पढ़ने को मिलता है कि आजादी के पहली लड़ाई 1857 में लड़ी गई तो कहीं कहीं आपको आजादी की पहली लड़ाई का जिक्र 1817 में मिलता है.
1817 में वर्तमान ओडिशा अंग्रेजों के खिलाफ पाइका विद्रोह हुआ था और 1857 में बैकरपुर की छावनी में मंगल पांडे ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी का बिगुल फूंका. आजादी की पहली लड़ाई कब लड़ी गई थी इसके बारे में हमें पढ़ने और सुनने को मिलता है लेकिन आजादी की आखिरी लड़ाई कब लड़ी गई इसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं है. चलिए, आपको बताते हैं कि आजादी की आखिरी लड़ाई कब लड़ी गई.
कब लड़ी गई आजादी की आखिरी लड़ाई
indianhistorycollective की एक रिपोर्ट के अनुसार, आजादी की आखिरी लड़ाई 1946 में लड़ी गई. यह लड़ाई रॉयल इंडियन नेवी ने लड़ी थी जिसे स्वतंत्रता के संघर्षों में उतनी जगह नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी. अंग्रेज अधिकारियों के विश्वासघात के खिलाफ इस सामूहिक हड़ताल की शुरुआत 18 फरवरी 1946 से शुरू हुई और 23 फरवरी 1946 तक चली. एक हफ्ते तक चले इस हड़ताल में मुंबई शहर पूरी तरह अधिकारियों के साथ खड़ा रहा लेकिन इस आंदोलन से भारतीय राजनेताओं ने दूरी बनाए रखी और इसका परिणाम यह हुआ कि हड़ताल को बलपूर्वक बंद करा दिया गया. हालांकि आजादी के इस आखिरी लड़ाई को इतिहास के पन्नों में ज्यादा स्थान नहीं दिया गया.
कब हुई थी इस लड़ाई की शुरुआत
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस लड़ाई की शुरुआत 1 फरवरी 1946 को ही शुरू हो गई थी, उस समय रॉयल इंडियन नेवी के आरके सिंह ने रिजाइन किया. उस समय रॉयल इंडियन नेवी में एक नियम था कि आपको बर्खास्त किया जा सकता है, सेना से हटाया जा सकता है या आप सेवानिवृत्त हो सकते हैं, लेकिन आप इस्तीफा नहीं दे सकते. आरके सिंह का यह कदम अपने आप में अभूतपूर्व था, जिसने इस पूरे आंदोलन की नींव रखी थी.
इसे भी पढ़ें- अगर पाकिस्तान-अफगानिस्तान नहीं हुए होते अलग तो अब कितनी होती भारत की जनसंख्या?
Source: IOCL






















