ये है दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश, इसे एक बार लगाना मतलब लाखों रुपये का खर्चा!
अगर आपसे सबसे महंगी नेल पॉलिश की कीमत के बारे में सोचने को कहा जाए तो आप शायद 50 हजार या फिर 1 लाख तक की कीमत सोचें. लेकिन, असली कीमत जानकर आपके होश उड़ जायेंगे.

World's Most Expensive Nail Paint: हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसके पास बेस्ट से बेस्ट क्वालिटी के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स हों. वैसे तो जब भी मेकअप की बात होती है तो सबसे पहले नाम लिपस्टिक और आई मेकअप प्रॉडक्ट के आते हैं. लड़कियां इन पर अच्छा खासा खर्चा भी करती है. इसके साथ ही आजकल क्रिएटिव नेल्स और नेल आर्ट को भी काफी अहमियत दी जा रही है. इसी क्रम में आज हम आपको एक ऐसी नेल पॉलिश के बारे में बताने वाले हैं कि जिसकी कीमत सुनकर आप हक्के-बक्के रह जायेंगे. यह नेल पॉलिश इतनी महंगी है कि इसे खरीदने के बदले में आप फ्लैट, लगजरी गाड़ी, गोल्ड या डायमंड जूलरी आदि भी खरीद सकते हैं.
करोड़ों में है कीमत
अगर आपसे सबसे महंगी नेल पॉलिश की कीमत के बारे में सोचने को कहा जाए तो आप शायद ज्यादा से ज्यादा 5 हजार, 50 हजार या फिर 1 लाख तक की कीमत सोचें. लेकिन, दुनिया की सबसे महंगी नेल पेंट की असल कीमत सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे. दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश का नाम Azature है. इस ब्लैक कलर की नेल पॉलिश को लॉस एंजेलिस के डिजाइनर Azature Pogosian ने तैयार किया था. अब बात करें इसकी कीमत की, तो वह करीब 250000 डॉलर है, यानी भारतीय बाजार में इस नेल पॉलिश की कीमत 1 करोड़ 90 लाख रुपये है.
Azature Pogosian लग्जरी जूलरी डिजाइन करने के साथ-साथ ब्लैक डायमंड किंग के रूप में भी जाने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुनिया में अब तक नेल पॉलिश को करीब 25 लोग ही खरीद पाए हैं.
नेल पॉलिश में हैं 267 कैरेट के ब्लैक डायमंड
Azature ब्रैंड की इस नेल पॉलिश को डिजाइन करने वाले डिजाइनर ने इसमें 267 कैरेट के ब्लैक डायमंड शामिल किए हैं. यही वजह है कि इस नेल पॉलिश की कीमत इतनी ज्यादा है. हालांकि, Azature Pogosian की डिजाइन की हुई इस नेल पॉलिश के अलावा भी मार्केट में कई एक्सपेंसिव नेल पॉलिश आती हैं. वो सभी अलग-अलग कारणों से चर्चा में रहती है.
यह भी पढ़ें - Subliminal Song क्या होते हैं? सुनने से पहले इनके बारे में जान लें ये बातें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























