महिला या पुरुष, कौन थे बाबा वेंगा? इनके बारे में नहीं जानते होंगे ये पांच बातें
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के बारे में हर कोई जानता है. दुनिया को लेकर की गई उनकी कई भविष्यवाणी सच हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाबा वेंगा महिला थी या पुरुष? आज हम आपको उनके बारे में बताएंगे.

बाबा वेंगा और उनकी भविष्यवाणी के बारे में आपने कभी ना कभी तो सुना ही होगा. दुनिया को लेकर उन्होंने जो भविष्यवाणी की है, उनमें से अधिकांश सही हुई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाबा वेंगा महिला थे या पुरुष थे. आज हम आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताएंगे.
कौन थे बाबा वेंगा?
बता दें कि बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा है. उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को हुआ था. बाबा वेंगा असल में एक महिला थी और बचपन से ही वो इस दुनिया को देख नहीं सकती थी, यानी जन्म के समय ही उनकी आंख की रोशनी चली गई थी. बाबा वेंगा ने अपना अधिकांश जीवन बुल्गारिया के बेलासिका पहाड़ों के रूपाइट क्षेत्र में बिताया था.
पिता प्रथम विश्व युद्ध में थे सिपाही
बाबा वेंगा जब छोटी थी, उस समय वेंगा के पिता को प्रथम विश्व युद्ध के दौरान बुल्गेरियाई सेना में भर्ती किया गया था. वहीं वेंगा की मां की जल्द ही मौत हो गई थी. जिसके कारण वेंगा को अपनी युवावस्था के अधिकांश समय के लिए पड़ोसियों और करीबी पारिवारिक मित्रों की देखभाल और उनके द्वारा दिए गये दान पर निर्भर रहना पड़ता था. दुनियाभर में वेंगा की लोकप्रियता द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुई थी.
बाबा वेंगा की 5 बातें
• बाबा वेंगा का असली नाम एंजेलिका पैंडेवा गुशारोवा था.
• उन्हें नास्त्रेदमस भी कहा जाता है.
• बाबा वेंगा का चर्च और कब्र बुल्गारिया के सेंट पेटका में है.
• वेंगा बल्गेरियाई भाषा में अर्ध-साक्षर थी.
• वह सर्बियाई भाषा में थोड़ी-बहुत ब्रेल लिपि पढ़ सकती थी.
बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां हुई सच
बाबा वेंगा ने 1996 में अपने निधन से पहले, वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणियां कर रखी थी और अब तक उनकी कई भविष्यवाणियां सच हो चुकी है जैसे- उन्होंने अमेरिका में 2001 में हुए 9/11 अटैक को लेकर पहले ही कहा था कि "हॉरर, हॉरर! अमेरिकी भाई स्टील पक्षियों के हमले के बाद गिर जाएंगे", सोवियत संघ के 1991 में विघटन को लेकर भी भविष्यवाणी सच हो चुकी है.
बाबा वेंगा को बल्गेरियन भविष्यवक्ता के नाम से भी जाना जाता है और इनका जन्म 1911 में रुस के ओटोमन साम्राज्य में हुआ था. 12 वर्ष की उम्र में एक तूफान के कारण उसी समय उनकी आंखो की रोशनी चली गई थी, जिसकी वजह से उन्हें पूरे जिंदगी अंधा रहना पड़ा. यह एक पूरी दुनिया में इन्हे एक प्रखर भविष्यवक्ता के तौर पर पहचान मिली. बाबा वेंगा ने वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणी कर रखी हैं. हालांकि उनका11 अगस्त 1996 को स्तन कैंसर के कारण निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें:जमीन से पीला दिखने वाला सूरज अंतरिक्ष में कैसा आता है नजर? जानें उसका असली रंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















