एक्सप्लोरर

कभी लैंडस्लाइड तो कभी क्लाउडबर्स्ट, आखिर क्यों उजड़ रहा है उत्तराखंड; क्या ये 'प्रलय' की निशानी है?

Uttarakhand Is Moving Towards Disasters: उत्तराखंड में लगातार बढ़ती हुई प्रकृतिक आपदाएं सिर्फ पर्यावरणीय घटना नहीं हैं, बल्कि इंसानी हस्तक्षेप भी इसका बड़ा कारण है. अगर समय रहते सतर्क नहीं हुए तो ये आपदाएं और बढ़ती जाएंगी.

उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है. यहां के प्राकृतिक नजारे हर किसी का मन मोह लेते हैं, कहीं फूलों की मनमोहक घाटियां हैं, तो कहीं बादलों की चादर ओढ़े पहाड़ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. कहीं घने जंगल हैं, कहीं हरे-भरे मैदान तो कहीं बर्फ से ढंकी हुई चोटियां उत्तराखंड को बहुत आकर्षक बनाती हैं. यहां की शांति और प्राकृतिक सुंदरता में जब आप सुकून के पल बिताते हैं तो यह एहसास किसी जन्नत से कम नहीं लगता है. 

बार-बार पहाड़ों पर क्यों आती है आपदा?

देवभूमि में हिमालय की चोटियों से निकलने वाली पवित्र गंगा, यमुना, अलकंदा, भगीरथी और ऋषिगंगा जो कि जीवनदायिनी मानी जाती हैं, वे अब बार-बार तबाही का कारण बन रही हैं. पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड में बाढ़, भूस्खलन, ग्लेशियर का टूटना, वनों में आग जैसी घटनाएं तो अब उत्तराखंड में आम होती जा रही हैं. बार-बार आ रही प्रलय की वजह से सैकड़ों की संख्या में लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं, इसीलिए धीरे-धीरे उत्तराखंड उजड़ रहा है. अब सवाल यह है कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है? क्या यह सिर्फ प्रकृति के प्रकोप का इशारा है या इंसानी गलतियों की वजह से पहाड़ तबाही झेल रहे हैं. 

जब पहाड़ों ने देखा भारी तबाही का मंजर

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाएं कोई नई बात नहीं है, लेकिन पिछले कुछ सालों में इनका बार-बार आना और तीव्रता लगातार बढ़ती जा रही है. 2013 में आई केदारनाथ त्रासदी में भारी बारिश और मंदाकिनी नदी में बाढ़ वजह से 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. 2021 में चमोली में ऋषिगंगा और धौलीगंगा नदियों में जब ग्लेशियर टूटकर गिरा तो इस बाढ़ की वजह से तपोवन बांध टूट गया, जिससे तमाम लोगों की जानें गईं. फिर जब 2023 में बरसात के मौसम में भूस्खलन हुआ और नदियां उफान पर आईं तो घर, सड़कें और पुल बह गए. ऐसे में हर साल आने वाली प्राकृतिक आपदाओं में बड़ी संख्या में जान-माल की हानि हो रही है.

सिर्फ प्रकृति का प्रकोप या फिर है मानवीय गठजोड़?

शोधकर्ता बताते हैं कि उत्तराखंड में होने वाली तबाही सिर्फ प्राकृतिक कारण नहीं है, बल्कि यह मानवीय कारणों का भी मिला-जुला रूप है. उत्तराखंड में हिमालय की पर्वत श्रंखला है, जो कि अभी भी भूगर्भीय रूप से सक्रिय है. हिमालय हर साल 4-5 मिलीमीटर बढ़ रहा है, क्योंकि टेक्टोनिक प्लेट्स आपस में टकरा रही हैं. इस टकराव से भूकंपीय हलचल होती है, जो कि चट्टानें कमजोर करती है. इससे भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ता है, जिससे कि अलकनंदा और भागीरथी नदियों के किनारे बसे इलाके इसकी चपेट में आ जाते हैं. 

ग्लोबल वॉर्मिंग और ग्लेशियर का पिघलना

2020 में प्रकाशित पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की एक रिपोर्ट में एक छोटी अवधि उच्च तीव्रता वाले बारिश की घटनाओं (मिनी क्लाउडबर्स्ट्स) में वृद्धि हुई है. पृथ्वी एवं विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव एम राजीवन का कहना है कि इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि इन पहाड़ी राज्यों सहित हर जगह भारी बारिश में वृद्धि हुई है. यह ग्लोबल वार्मिंग का एक स्पष्ट संकेत है. यह भारी बारिश और फ्लैश फ्लड अप्रत्याशित नहीं है, बल्कि क्लाउडबर्स्ट्स की संख्या सबसे ज्यादा पहाड़ी राज्यों में हो रही है. वैज्ञानिकों ने यह भी कहा है कि भले ही भारी वर्षा की घटनाएं परिभाषित सटीक मानदंडों को पूरा नहीं करती हैं, लेकिन उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फ्लैश फ्लड और भूस्खलन जैसे व्यापक नुकसान का कारण बनती हैं, उन्हें क्लाउडबर्स्ट भी माना जाना चाहिए.

2018 के बाद तेजी से बढ़ीं ऐसी घटनाएं

हिमालय में ग्लोबल एवरेज से ज्यादा तापमान देखने को मिल रहा है. इसको एलिवेटेड वॉर्मिंग कहा जाता है. इसकी वजह से बादल फटने जैसी घटनाएं बहुत ज्यादा देखने को मिलती हैं. उच्च तापमान में हवा की पानी रोकने की क्षमता बढ़ जाती है, ऐसे में जिन हवाओं में ज्यादा पानी होता है तो वे पहाड़ी क्षेत्रों में जाकर तेजी से बरसने लगते हैं, जिसे बादल फटना कहते हैं. 2018 के बाद से पहाड़ों पर ऐसी बहुत सारी घटनाएं देखने को मिल रही हैं. 2013 के पहले केदारनाथ में ऐसी बादल फटने की दो घटनाएं हुई थीं, एक अस्सीगंगा क्षेत्र में और दूसरी उखीमठ में. लेकिन 2018 के बाद से ऐसी घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. 2021 में ग्लेशियर टूट के गिरने से ऋषिगंगा में 200 के करीब कर्मचारियों की मौत हुई थी.

मानवीय गतिविधियां प्रकृति पर बढ़ा रहीं बोझ

पहाड़ों पर डेवलपमेंट की वजह से ऐसी घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ी हैं. उत्तराखंड में बढ़ता पर्यटन, अनियोजित निर्माण और जलविद्युत परियोजनाएं राज्य को तबाही की ओर बढ़ा रही हैं. पहाड़ों में सड़कें, सुरंगे और बांध बनाने के लिए बड़े पैमाने पर ड्रिलिंग और विस्फोट किया जाता है, इस वजह से वहां की चट्टानें कमजोर होती हैं और भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है. हर साल उत्तराखंड में करीब चार करोड़ से ज्यादा की संख्या में पर्यटक आते हैं, खासतौर से चारधाम यात्रा पर. ऐसे में जंगलों की कटाई, कचरा और प्रकृतिक संसाधनों पर दबाव पड़ता है. 

अब नहीं चेते तो हो जाएगी देर

उत्तराखंड में लगातार बढ़ती प्रकृतिक आपदाएं, सिर्फ पर्यावरणीय घटनाएं नहीं हैं, बल्कि हमारे विकास मॉल, नीति-निर्धारण और प्रकृति के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण पर गहरे प्रश्नचिन्ह लगाती हैं. प्राकृतिक आपदाएं सिर्फ जलवायु परिवर्तन ही नहीं, बल्कि मानवीय हस्तक्षेप की वजह से भी हो रहा है. यही समय है जब पहाड़ों पर ठोस बदलाव की दिशा में कदम उठाए जाने चाहिए, अन्यथा वह दिन दूर नहीं है, जब देवभूमि की पहचान सिर्फ त्रासदी और आपदाओं तक ही सीमित रह जाएगी. 

यह भी पढ़ें: आखिर कैसे फटते हैं बादल, ये कहां से लाते हैं इतना पानी?

About the author निधि पाल

निधि पाल को पत्रकारिता में छह साल का तजुर्बा है. लखनऊ से जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत भी नवाबों के शहर से की थी. लखनऊ में करीब एक साल तक लिखने की कला सीखने के बाद ये हैदराबाद के ईटीवी भारत संस्थान में पहुंचीं, जहां पर दो साल से ज्यादा वक्त तक काम करने के बाद नोएडा के अमर उजाला संस्थान में आ गईं. यहां पर मनोरंजन बीट पर खबरों की खिलाड़ी बनीं. खुद भी फिल्मों की शौकीन होने की वजह से ये अपने पाठकों को नई कहानियों से रूबरू कराती थीं.

अमर उजाला के साथ जुड़े होने के दौरान इनको एक्सचेंज फॉर मीडिया द्वारा 40 अंडर 40 अवॉर्ड भी मिल चुका है. अमर उजाला के बाद इन्होंने ज्वाइन किया न्यूज 24. न्यूज 24 में अपना दमखम दिखाने के बाद अब ये एबीपी न्यूज से जुड़ी हुई हैं. यहां पर वे जीके के सेक्शन में नित नई और हैरान करने वाली जानकारी देते हुए खबरें लिखती हैं. इनको न्यूज, मनोरंजन और जीके की खबरें लिखने का अनुभव है. न्यूज में डेली अपडेट रहने की वजह से ये जीके के लिए अगल एंगल्स की खोज करती हैं और अपने पाठकों को उससे रूबरू कराती हैं.

खबरों में रंग भरने के साथ-साथ निधि को किताबें पढ़ना, घूमना, पेंटिंग और अलग-अलग तरह का खाना बनाना बहुत पसंद है. जब ये कीबोर्ड पर उंगलियां नहीं चला रही होती हैं, तब ज्यादातर समय अपने शौक पूरे करने में ही बिताती हैं. निधि सोशल मीडिया पर भी अपडेट रहती हैं और हर दिन कुछ नया सीखने, जानने की कोशिश में लगी रहती हैं.

Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

पुतिन के भारत दौरे से अमेरिका में खलबली! ट्रंप ने दिल्ली के पक्ष में ले लिया बड़ा फैसला; बताया कैसे देगा साथ
पुतिन के भारत दौरे से US में खलबली! ट्रंप ने दिल्ली के पक्ष में लिया बड़ा फैसला; बताया कैसे देगा साथ
कौन हैं शिप्रा शर्मा? कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय संग लिए सात फेरे, 3 घंटे चली विवाह की रस्म
कौन हैं शिप्रा शर्मा? कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय संग लिए सात फेरे, 3 घंटे चली विवाह की रस्म
5 दिनों में 1700 फ्लाइट्स रद्द, 12% शेयर गिरे, आखिर इंडिगो पर ही आफत क्यों, बाकी एयरलाइंस कैसे बच गईं?
5 दिनों में 1700 फ्लाइट्स रद्द, 12% शेयर गिरे, आखिर इंडिगो पर ही आफत क्यों, बाकी एयरलाइंस कैसे बच गईं?
गौतम गंभीर पर भड़के रविचंद्रन अश्विन, ये ऑलराउंडर है वजह; कहा- वो खुद की पहचान...
गौतम गंभीर पर भड़के रविचंद्रन अश्विन, ये ऑलराउंडर है वजह; कहा- वो खुद की पहचान...

वीडियोज

Sandeep Chaudhary: IndiGo को लेकर बढ़ी हलचल....पूरा देश परेशान!| Seedha Sawal | Indigo News
Indigo Flight News Today: कैंसिल उड़ान...पब्लिक परेशान! | ABP Report | ABP News
Indigo Flight Ticket Cancellation: इंडिगो की गलती.. भुगत रहे यात्री! | Mahadangal With Chitra
Khabar Gawah Hai: रुकी इंडिगो की उड़ान, यात्री परेशान! | IndiGo Flights Cancellations | DGCA
Indigo की फ्लाइट कैंसिल होते ही आसमान छूने लगे हवाई सफर के टिकटों का दाम । Breaking News

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
पुतिन के भारत दौरे से अमेरिका में खलबली! ट्रंप ने दिल्ली के पक्ष में ले लिया बड़ा फैसला; बताया कैसे देगा साथ
पुतिन के भारत दौरे से US में खलबली! ट्रंप ने दिल्ली के पक्ष में लिया बड़ा फैसला; बताया कैसे देगा साथ
कौन हैं शिप्रा शर्मा? कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय संग लिए सात फेरे, 3 घंटे चली विवाह की रस्म
कौन हैं शिप्रा शर्मा? कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय संग लिए सात फेरे, 3 घंटे चली विवाह की रस्म
5 दिनों में 1700 फ्लाइट्स रद्द, 12% शेयर गिरे, आखिर इंडिगो पर ही आफत क्यों, बाकी एयरलाइंस कैसे बच गईं?
5 दिनों में 1700 फ्लाइट्स रद्द, 12% शेयर गिरे, आखिर इंडिगो पर ही आफत क्यों, बाकी एयरलाइंस कैसे बच गईं?
गौतम गंभीर पर भड़के रविचंद्रन अश्विन, ये ऑलराउंडर है वजह; कहा- वो खुद की पहचान...
गौतम गंभीर पर भड़के रविचंद्रन अश्विन, ये ऑलराउंडर है वजह; कहा- वो खुद की पहचान...
नेटफ्लिक्स ने उसे बहुत महंगे दामों में खरीद लिया है जिसकी फिल्में आप सैकड़ों बार देख चुके होंगे
नेटफ्लिक्स ने उसे बहुत महंगे दामों में खरीद लिया है जिसकी फिल्में आप सैकड़ों बार देख चुके होंगे
UP AQI: नोएडा-गाजियाबाद नहीं थम रहा जहरीली हवा का कहर, घुट रहा दम, आज भी हालत 'बेहद खराब'
नोएडा-गाजियाबाद नहीं थम रहा जहरीली हवा का कहर, घुट रहा दम, आज भी हालत 'बेहद खराब'
कहीं आपका गैस सिलेंडर एक्सपायर तो नहीं हो गया, घर पर ही ऐसे कर सकते हैं चेक
कहीं आपका गैस सिलेंडर एक्सपायर तो नहीं हो गया, घर पर ही ऐसे कर सकते हैं चेक
CBSE में 124 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती, जानें किस उम्र सीमा तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई?
CBSE में 124 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती, जानें किस उम्र सीमा तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई?
Embed widget