संजय कपूर की विदेश में मौजूद संपत्ति किसे होगी ट्रांसफर, जानें ऐसे मामलों में क्या कहता है कानून
Who Will Inherit Sunjay Kapur Foreign Property: करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर की मौत के बाद अब यह बात तेजी से की जा रही है कि आखिर उनकी मौत के बाद उनकी विदेशी संपत्ति का वारिस कौन होगा.

करिश्मा कपूर के एक्स पति और अरबपति संजय कपूर की मौत से बिजनेस और मनोरंजन जगत दोनों को सदमा लगा है. संजय कपूर दुनिया की टॉप ऑटो पार्ट्स कंपनियों में से एक के प्रमुख थे. उनके निधन के बाद से उनकी संपत्ति और कारोबार को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर अब यह किसके हाथ में जाएगी और इसका वारिस कौन होगा. साल 2015 में संजय कपूर के पिता के निधन के बाद उन्होंने उनका कारोबार संभाला था और कंपनी को टॉप पर पहुंचाया था. अब सवाल है कि उनके बिजनेस और विदेश में मौजूद संपत्ति का क्या होगा. चलिए जानते हैं कि इसके बारे में कानून क्या कहता है.
कितनी है संजय कपूर की कुल संपत्ति
फोर्ब्स कंपनी की मानें तो संजय कपूर के निधन के वक्त उनकी कुल नेट वर्थ 1.2 बिलियन यानि 10,300 करोड़ रुपये थी. 2022 और 2024 में उनकी संपत्ति चरम पर थी, जो कि 1.6 बिलियन यानि 13,000 करोड़ पहुंच गई थी. हिंदुस्तान टाइम्स की मानें तो संजय कपूर की संपत्ति का सारा मैनेजमेंट अब उनकी पत्नी प्रिया सचदेव को दिया जाएगा.
संजय कपूर के बच्चों का क्या
संजय कपूर के तीन बच्चे हैं. दो बच्चे करिश्मा कपूर से समायरा और कियान व उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव से संजय को एक छोटा बेटा अजरियास है जो कि अभी सिर्फ छह साल का है. फिलहाल तो कोई भी उनकी कंपनी का हिस्सा नहीं है, इसलिए इसके किसी के हाथ में यह नहीं जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो संजय ने समायरा और कियान को पहले ही 14 करोड़ के बॉन्ड गिफ्ट किए थे. इसके अलावा दोनों को 10-10 लाख की मासिक आय भी मिलेगी. कंपनी का काम फिलहाल मौजूदा बोर्ड देखेगा. लेकिन भविष्य में इसको लेकर कानूनी विवाद की भी संभावना है.
विदेशी संपत्ति का क्या होगा
कानून के अनुसार अगर किसी शख्स की मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद उसकी विदेशी संपत्ति बंटवारा अगर उसकी वसीयत है तो उसके अनुसार होता है. अगर वसीयत नहीं है तो संबंधित देश के उत्तराधिकार कानून के अनुसार जो भी उत्तराधिकारी होता है, उसको विदेशी संपत्ति दे दी जाती है, जो उस देश के कानून के द्वारा निर्धारित कर दी जाती है, जहां संपत्ति है.
यह भी पढ़ें: हत्या की सुपारी से लेकर हथियारों की खरीद तक, जानें कैसे काम करता है डार्क वेब
Source: IOCL





















