ये हैं भारत के सबसे कम हाइट वाले प्रधानमंत्री, जानिए कद के मामले में पीएम मोदी किस नंबर पर?
Shortest Height PM Of India: भारत में आजादी के बाद से अब तक कई सारे प्रधानमंत्री रह चुके हैं, जिनमें से कोई हाइट में बहुत लंबे थे तो कोई बहुत छोटे. चलिए आज छोटे कद वाले पीएम के बारे में जानें.

भारत में प्रधानमंत्री का पद देश की सबसे ऊंची जिम्मेदारी मानी जाती है, लेकिन जब बात उनकी कद-काठी की होती है, तो अलग-अलग प्रधानमंत्रियों की ऊंचाई अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय रही है. कई प्रधानमंत्रियों का व्यक्तित्व उनके भाषणों और फैसलों से ऊंचा नजर आया, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि भारत के प्रधानमंत्रियों की लंबाई में भी बड़ा फर्क देखने को मिलता है. आइए जानते हैं कि कौन सबसे छोटे कद वाले प्रधानमंत्री रहे और पीएम नरेंद्र मोदी इस सूची में किस नंबर पर आते हैं.
सबसे छोटे कद के प्रधानमंत्री
भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री देश के सबसे छोटे कद वाले प्रधानमंत्री थे. 5 फीट 2 इंच लंबे शास्त्री जी ने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में मजबूत नेतृत्व किया. उनका दिया नारा ‘जय जवान, जय किसान’ आज भी अमर है.
चंद्रशेखर और एच. डी. देवगौड़ा
1990 से 1991 तक देश के प्रधानमंत्री रहे चंद्रशेखर की ऊंचाई 5 फीट 5 इंच थी. उनका कार्यकाल भले ही छोटा रहा, लेकिन वे अपनी साफगोई और सख्त राजनीतिक रुख के लिए मशहूर हुए थे. वहीं जनता दल के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री देवगौड़ा 1996 से 1997 तक प्रधानमंत्री रहे. उनका कद 5 फीट 5 इंच था. वे किसानों की राजनीति से उठकर देश की सत्ता तक पहुंचे और बाद में राजनीति का अहम चेहरा बने.
इंदिरा गांधी और इंद्र कुमार गुजराल
इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं, जो कि अपनी तेज शख्सियत और दमदार नेतृत्व के लिए जानी जाती थीं. उनकी हाइट लगभग 5 फीट 4 इंच थी, जो उन्हें औसत कद की श्रेणी में रखती है. वहीं इंद्र कुमार गुजराल जिन्होंने 1997-98 में प्रधानमंत्री पद संभाला. वे अपनी सादगी और विदेश नीति के लिए मशहूर थे. उनकी हाइट करीब 5 फीट 7 इंच (170 सेमी) थी.
नरेंद्र मोदी
वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाइट 5 फीट 7 इंच है. वे औसत ऊंचाई वाले प्रधानमंत्री हैं, लेकिन राजनीति में उनका कद काफी बड़ा माना जाता है. 2014 से अब तक लगातार सत्ता में बने रहना उनके जनाधार और नेतृत्व की ताकत को दिखाता है.
अगर कद की तुलना करें तो लाल बहादुर शास्त्री भारत के सबसे छोटे प्रधानमंत्री रहे, जबकि नरेंद्र मोदी औसत कद के नेताओं में गिने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन था भारत का सबसे लंबे कद का प्रधानमंत्री, इनकी हाइट के आगे अंग्रेज भी लगते थे छोटे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























