कौन हैं गोठड़ा माता, इनकी कितनी भविष्यवाणी अब तक सच हुईं साबित?
Gothra Mata Predictions: गोठड़ा माता की भविष्यवाणी का आयोजन हर साल किया जाता है. लोगों का मानना है कि यह भविष्यवाणी हमेशा सच होती है. चलिए जानते हैं कि आखिर गोठड़ा माता कौन हैं.

हमारे देश में लोग मान्यताओं के आधार पर ज्योतिष और भविष्यवाणियों पर बहुत विश्वास करते हैं. कहानियों में तो यह भी कहा गया है कि जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, उस वक्त आकाश से मामा कंस के लिए भविष्यवाणी हुई थी, जो कि सच साबित हुई थी. तब से अब तक न जानें कितनी भविष्यवाणियों को लेकर बात हुई और कुछ सच भी हुई हैं.
कुछ ऐसी ही भविष्यवाणी पर लोगों का विश्वास गोठड़ा माता को लेकर भी है. लोगों की मान्यता है कि उनकी भविष्यवाणी सच साबित होती है. चलिए जानते हैं कि गोठड़ा माता कौन हैं और अब तक इनकी कितनी भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं.
कौन करता है भविष्यवाणी
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के पास गोठड़ा गांव में हर साल वार्षिक भविष्यवाणी का आयोजन किया जाता है. यह आयोजन हर साल महिसासुर मर्दिनी के मंदिर पर होता है. यहां पर मां महिसासुर मर्दिनी के मंदिर के पंडा हर साल भविष्यवाणी करते हैं और लोगों की भारी भीड़ उस भविष्यवाणी को सुनने के लिए पहुंचती है. सिर्फ आम लोग ही नहीं, चुनाव के समय तो कई नेता भी इस भविष्यवाणी को सुनने के लिए पहुंचते हैं. यहां पर भविष्यवाणी कोई माता नहीं करती हैं, बल्कि मंदिर के पुजारी करते हैं.
हर साल होता है इसका आयोजन
यह आयोजन हर साल आयोजित किया जाता है और लोगों में इसको लेकर आस्था बढ़ती ही जा रही है, क्योंकि हर साल वहां भारी संख्या में लोग उपस्थित होते हैं. किसान और आम लोग मां की हर बात को ध्यान और गंभीरता से सुनते हैं. लोगों का मानना है कि मां के मुंह से निकलने वाली हर बात सच साबित होती है. ऐसी मान्यता है कि माता के इष्ट प्राप्त पंडित के मुख से माता स्वयं भविष्यवाणी करती हैं.
किन बातों की होती है भविष्यवाणी
इस भविष्यवाणी में खासतौर से मौसम, कृषि, मुहुर्त और फसलों के दाम से संबंधित सटीक भविष्यवाणी की जाती है. वर्षों से लोगों में इस भविष्यवाणी के प्रति गहरी आस्था है. यही वजह है कि यहां पर सिर्फ लोकल लोग ही नहीं बल्कि गुजरात और राजस्थान से भी गोठड़ा माताजी की भविष्वाणी सुनने के लिए आते हैं. यहां पर आम जनता और नेता भी पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या होती है इद्दत, क्यों इस पीरियड में दूसरा निकाह नहीं कर सकतीं मुस्लिम महिलाएं?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















