इन देशों में नागरिकता साबित करने के लिए लगता है सिर्फ एक डॉक्यूमेंट, जान लीजिए नाम
Countries Takes One Document For Citizenship: बिहार में इस वक्त नागरिकता साबित करने के लिए कागजात मांगे जा रहे हैं. चलिए उन देशों के नाम जानते हैं, जहां पर नागरिकता के लिए सिर्फ एक कागज लगता है.

भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. हर पांच साल में आम वोटर अपनी ऊंगली की स्याही से जनता के प्रतिनिधि को महलों की चाबी सौंपता है. अब बिहार में चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले वहां पर वोटर लिस्ट का रिवीजन हो रहा है, जिसको लेकर तमाम बवाल चल रहा है. चुनाव आयोग का कहना है कि इस लिस्ट में कई सारे फर्जी वोटर्स भी शामिल हैं, जिनके नाम लिस्ट में जुड़े हुए हैं. अब चुनाव आयोग जब रिवीजन कर रहा है तो जो भारतीय नागरिक हैं, उनसे नागरिकता का प्रमाण मांगा जा रहा है. जिसके बाद तमाम फर्जी वोटरों की पोल खुली है. नागरिकता साबित करने के लिए अलग-अलग दस्तावेज दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में चलिए आज उन देशों के बारे में जानें जहां पर नागरिकता के लिए सिर्फ एक कागजात लगता है.
कनाडा में कैसे मिलती है नागरिकता
दुनिया के कई देश हैं, जहां पर नागरिकता साबित करने के लिए कई सारे डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, वहीं कई जगहों पर नागरिकता सिर्फ एक डॉक्यूमेंट पर निर्भर करती है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कनाडा का है. कनाडा अक्सर प्रांतीय या फिर जन्म प्रमाण पत्र को नागरिकता के प्रमाण के रूप में स्वीकार करता है. खासतौर से देश में जन्मे लोगों के लिए. कनाडा में नागरिकता प्रमाण पत्र आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.
पनामा में कितनी आसानी से मिल जाएगी नागरिकता
पनामा भी एक ऐसा देश है, जहां पर नागरिकता आसानी से मिल जाती है. यहां पर एक मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद, साथ ही पांच साल कर पनामा में रहने के बाद आपको यहां की नागरिकता मिल सकती है. इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि अगर आप पनामा की नागरिकता प्राप्त किसी महिला या पुरुष से शादी करते हैं, तब भी आपको यहां की नागरिकता मिल जाती है.
भारत में नागरिकता के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे
इसी तरह से भारत में भी एक कागजात के जरिए नागरिकता साबित की जा सकती है. भारत में नागरिकता साबित करने के लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र (EPIC), या नागरिकता प्रमाण पत्र में से कोई एक दिखाना होता है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका से डायरेक्ट टेस्ला मॉडल Y कार लाना सस्ता या भारत में खरीदना, जानें दाम में कितना अंतर?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























