कितने ताकतवर होते हैं अमेरिका के नेशनल गार्ड्स, जिन्हें हिंसक प्रदर्शन दबाने के लिए ट्रंप ने भेजा लॉस एंजिल्स
National Guard In America: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में इस वक्त विरोध प्रदर्शन, हिंसा और आगजनी चल रही है. इसीलिए अमेरिकी सरकार ने देश में नेशनल गार्ड्स तैनात कर दिए हैं. आइए इनती ताकत जानें.

अमेरिका में इस वक्त लॉस एंजिल्स से लेकर कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूटा है और उन्होंने गाड़ियों में आग लगा दी है. लगातार नारेबाजी की जा रही है. यही वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजिल्स में नेशनल गार्ड फोर्स की तैनाती कर दी है. यही वजह है कि अब आंदोलनकारी और भी ज्यादा गुस्से में आ चुके हैं और प्रदर्शन तेज कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर कई जलती हुई गाड़ियों की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि ये अमेरिकी गार्ड्स कितने ताकतवर होते हैं.
क्यों हो रहा प्रदर्शन
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इमिग्रेशन को लेकर सख्त कदम उठा रहे हैं. इस देश में बिना दस्तावेजों के रह रहे लोगों पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है. इसी वजह से फेडरल इमिग्रेशन को लेकर लॉस एंजिल्स में रेड की गई थी, जिसमें 44 लोग गिरफ्तार हो गए. इसी गिरफ्तारी और रेड को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है.
क्या होते हैं नेशनल गार्ड्स और कब किए जाते हैं तैनात
हिंसक आंदोलन की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजिल्स में नेशनल गार्ड्स की तैनाती कर दी है. नेशनल गार्ड्स हथियार लेकर लॉस एंजिल्स की सड़कों पर तैनात हैं. नेशनल गार्ड्स अमेरिकी सशस्त्र बल रिजर्व का हिस्सा हैं. इसमें दो ब्रांच होती हैं: आर्मी नेशनल गार्ड और एयर नेशनल गार्ड. 1903 में इसका गठन मिलिशिया एक्ट की ओर से किया गया था. नेशनल गार्ड वैसे तो आपदा राहत पहुंचाने जैसे कि इमरजेंसी, भूकंप या बाढ़ की स्थिति में तैनात किए जाते हैं. हाल ही में जब केलिफोर्निया के जंगलों में आग लगी थी, तब इनको बुलाया गया था. इसके अलावा आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भी इनको तैनात किया जाता है.
नेशनल गार्ड्स की ताकत
लॉस एंजिल्स में इमिग्रेशन को लेकर हुई रेड के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं और लोग अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के खिलाफ हो चुके हैं. अब इन गार्ड्स का रोल लोगों पर काबू पाना है. साथ ही साथ अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन और होमलैंड सुरक्षा समेत संघीय एजेंटों की रक्षा करना है. इस दौरान ये सैनिक इमिग्रेशन छापे नहीं करेंगे और नागरिकों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेंगे.
राष्ट्रपति कब करते हैं इनकी तैनाती
अमेरिका में राष्ट्रपति इन गार्ड्स की तैनाती तीन कंडीशन में कर सकते हैं, पहला अगर अमेरिका पर किसी विदेशी राष्ट्र की ओर से हमला हुआ है या फिर आक्रमण का खतरा है. दूसरा सरकार के खिलाफ विद्रोह या विद्रोह का खतरा हो और तीसरा राष्ट्रपति नियमित बलों के जरिए अमेरिका के कानून चलाने में असमर्थ हो.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हो गया चुनाव का ऐलान, क्या भारत में रह कर भी शेख हसीना लड़ सकेंगी चुनाव? जान लें नियम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























