न बचेगा इंसान और न परिंदा... बस एक पल में तबाह हो जाएगी धरती, जानें क्या है मियाके इवेंट?
करीब 12,350 ईसा पूर्व ऐसा सौर तूफान आया था, जो अब तक आए सभी सौर तूफानों से ज्यादा शक्तिशाली था. अगर यही तूफान आज के समय आता है तो आधुनिक जीवन पूरी तरह खत्म हो जाएगा.

Miyake Event: हम सभी ने पृथ्वी पर लाखों साल पहले आई 'महाप्रलय' के बारे में सुना है. यह प्रलय इतनी खतरनाक थी कि सब कुछ तबाह हो गया था. इसके बाद फिर से नया जीवन शुरू हुआ. हालांकि, हम आपसे कहें कि हमारे ब्रह्मांड में इस 'महाप्रलय' से भी खतरनाक ऐसा कुछ है, जो एक पल में पूरी धरती को खत्म कर सकता है तो आपको शायद यकीन न हो, लेकिन आज से करीब 14000 साल पहले ऐसा ही कुछ हुआ था.
अंतरिक्ष में कई ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जिनसे इंसान अब तक अनजान है. ऐसी ही एक घटना थी 'मियाके इवेंट', जिससे इंसान लंबे समय तक अनजान ही रहा. वैज्ञानिकों ने लगभग 14000 साल पहले आए एक भयानक सौर तूफान के सबूत खोज निकाले हैं, जिसने हमारी पृथ्वी को बुरी तरह प्रभावित किया है. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह तूफान इतना खतरनाक था कि इसके प्रमाण आज भी कई प्राचीन पेड़ों में मौजूद हैं. दरअसल, हमारी पृथ्वी पर आज भी कई ऐसे पेड़ मौजूद हैं, जो हजारों साल पुराने हैं और ये पेड़ पृथ्वी पर हुई कई घटनाओं के गवाह भी रह चुके हैं. 14000 पहले हुई इस घटना के सबूतों को भी पेड़ों में मौजूद रिंग्स में देखा जा सकता है.
खत्म हो जाएगा आधुनिक जीवन
वर्तमान समय में बिजली, इंटरनेट और सैटेलाइट इंसानी जरूरत बन चुकी है. इन चीजों के बिना इंसान की कल्पना करना भी मुश्किल हो जाता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि करीब 12,350 ईसा पूर्व ऐसा सौर तूफान आया था, जो अब तक आए सभी सौर तूफानों से ज्यादा शक्तिशाली था. अगर यही तूफान आज के समय आता है तो आधुनिक जीवन पूरी तरह खत्म हो जाएगा. यह तूफान बिजली ग्रिड, इंटरनेट और सैटेलाइट्स को पूरी तरह खत्म कर सकता है. इसे मियाके इवेंट कहा जाता है.
कितना खतरनाक था तूफान?
भौतिक वैज्ञानिक फुसा मियाके ने पहली बार 2012 में इस तरह की घटना का पता लगाया था, उस समय वह एक पीएचडी छात्र थे. उन्होंने जापानी देवदार के पेड़ों पर स्टडी करते हुए पाया कि करीब 12,350 साल पहले सौर तूफान के दौरान एक ही साल में कार्बन-14 में भारी वृद्धि हुई थी. इस खोज के बाद से अब तक कम से कम छह मियाके इवेंट का पता लगाया जा चुका है. इसमें सबसे शक्तिशाली मियाके इवेंट की खोज 2023 में की गई थी, जब वैज्ञानिकों की टीम ने दक्षिणी फ्रांस में 14,300 साल पहले कार्बन-14 स्पाइक की खोज की घोषणा की थी. उन्होंने जो स्पाइक देखा वह पहले देखी गई किसी भी मियाके इवेंट से दोगुना शक्तिशाली था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बार-बार आ रही तूफानी आंधी तबाही का संकेत तो नहीं? जानें इसके पीछे की वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























