बिजली गिरना तो सुना होगा, लेकिन क्या बादल गिरने के बारे में जानते हैं आप?
Cloud Burst: बिजली गिरना क्या होता है आपको पता है. लेकिन बादल गिरना सुनकर आप चौंक सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं क्या होता है बादल गिरना. और कैसे गिरता है बादल क्या होता है इसके पीछे का कारण.

Cloud Burst: देश के कई हिस्सों में इन दिनों काफी बारिश हो रही है. खास तौर पर पहाड़ी राज्यों में तो बारिश का कहर टूट पड़ा है. कुछ जगहों पर तो बारिश इस कदर हो रही है कि सड़के नदियां बन चुकी हैं. उनकी जद में आने वाली हर चीज बही जा रही है. कई जगहों पर बादल फटने की या बदल गिरने की खबरें भी आई है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है.
लेकिन यह बादल फटना और बादल गिरना क्या चीज होती है. बिजली गिरने की घटनाएं तो आम हैं और अक्सर इनके बारे में सुनने को मिलता है. लेकिन बादल गिरना सुनकर आप चौंक सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं क्या होता है बादल गिरना. और कैसे गिरता है बादल क्या होता है इसके पीछे का कारण.
क्या होता है बादल गिरना?
बादल गिरना जिसे क्लाउड बर्स्ट भी कहा जाता है. यह एक ऐसी घटना होती है जिसमें अचानक से बहुत तेज बारिश होती है. बहुत कम समय में ही बहुत ज्यादा पानी बरसता है. ऊंची जगहों खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में ऐसा लगता है जैसे बादल गिर गया हो. लेकिन तकनीकी तौर पर बादल गिरते नहीं. कई बार जब जमीन पर अचानक से बहुत ज्यादा पानी और बर्फ जैसी चीजों का ढेर दिखाई देता है. या तेज आवाज से पानी या ओले गिरते हैं. तो ऐसा लगता है जैसे बादल फटा है. कई लोग इसे ही बादल का गिरना कह देते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या अमेरिका ने पैदा किए तालिबान और अलकायदा? जानें क्या था 'ऑपरेशन साइक्लोन'
कैसे गिरता है बादल?
जैसा कि हमने आपको बताया तकनीकी तौर पर बादल गिरता नहीं है. बल्कि बहुत कम समय में बहुत ज्यादा बारिश होना और ओले गिरना इस घटना को आम बोलचाल की भाषा में बदल गिरना बादल फटना या क्लाउडबर्स्ट कहा जाता है. दरअसल जब बादलों में बहुत ज्यादा नमी हो जाती है वह बहुत भारी हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के रास्ते पर विमान-ड्रोन बैन, जानें देश में कहां-कहां है नो-फ्लाइंग जोन और न मानने पर क्या होता है?
और हवा का दबाव उन्हें संभाल नहीं पाता. ऐसे में वह बहुत तेजी से नीचे की ओर आते हैं और बरस पड़ते हैं. हालांकि इस स्थिति में बादल सामान्य बारिश से काफी तेज रफ्तार में बरसते हैं. जिस वजह से बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. पहाड़ों में लैंडस्लाइड भी हो सकती है. वह यही कारण है कि इस घटना को बादल फटना या बादल गिरना कहते हैं.
यह भी पढ़ें: त्रिनिदाद और टोबैगो से क्या मंगवाता है भारत, इस देश ने PM Modi को दिया सर्वोच्च सम्मान
टॉप हेडलाइंस

