पुतिन के जिस VIP हेलीकॉप्टर को यूक्रेन ने बनाया निशाना, उससे उड़ान भर चुके पीएम मोदी, जानें कितनी है कीमत?
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जंग में नया बंवडर मच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, .यूक्रेन की तरफ से रूसी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर को ड्रोन से निशाना बनाया गया है.

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को तीन साल बीत चुके हैं, इन तीन सालों में दोनों तरफ से हजारों लोगों की मौत हुई है. ट्रंप की कोशिश के बावजूद दोनों देशों का यह युद्ध नहीं रुक रहा है. अब इसमें एक ओर बड़ा बवंडर मच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस की सेना की तरफ से एक बड़ा खुलासा किया गया है, जिसमें बताया गया है कि हाल ही में यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति को निशाना बनाया था. यह पूरा मामला 20 मई का बताया जा रहा है उस समय राष्ट्रपति पुतिन कुर्स्क क्षेत्र का दौरा कर रहे थे.
रूसी सैन्य कमांडर की तरफ से बताया गया कि यूक्रेन ने ड्रोन का इस्तेमाल करके पुतिन को निशाना बनाया था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उस समय रूस के राष्ट्रपति Mi-17 हेलीकॉप्टर में सवार थे. रूस ने यूक्रेन के इस हमले को नाकाम कर दिया. चलिए, आपको बताते हैं कि Mi-17 हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी है,
Mi-17 हेलीकॉप्टर
Mi-17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल दुनिया के कई देशों की सेनाएं करती हैं. इसे रूस पूर्व में सोवियत संघ ने विकसित किया था. यह एक ट्रांसपोर्ट और मीडियम अटैक हेलीकॉप्टर है. रूस के पास इस हेलीकॉप्टर के कई वर्जन मौजूद हैं. रूस में सेना इसका इस्तेमाल VIP के मूवमेंट के लिए करती है. Mi-17V5 हेलीकॉप्टर, Mi-17 सीरीज का एक एडवांस्ड और अपग्रेडेड वर्जन है अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी करीब 6 मिलियन से लेकर 10 मिलियन डॉलर है यानी कि अगर इसको रुपये में करके देखें तो इसकी कीमत 51 करोड़ से लेकर 85 करोड़ रुपये होती है. अगर वीआईपी मूवमेंट की बात करें तो उस दौरान यह हेलीकॉप्टर एक तरह से उड़ता हुआ सुरक्षित मिनी-कमरा या एक तरह से ऑफिस बन जाता है. प्रधानमंत्री मोदी भी Mi-17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं.
क्यों होता है खास
Mi-17 हेलीकॉप्टर काफी मजबूत होता है कि इस पर बंदूक की गोलियों का कोई असर नहीं होता है. इसमें इंफ्रारेड जैमर, लॉन्चर, कई तरह की मिसाइलों के साथ दूसरे हथियार भी लगाए जाते हैं, जिससे यह काफी घातक हो जाता है. इसके चलते ही इसका इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट, सेना के मूवमेंट, वीआईपी ट्रांसपोर्ट, सर्च और रेस्क्यू आदि कामों के लिए किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- देश के किस हाईकोर्ट में सबसे ज्यादा खाली हैं जजों के पद, आंकड़े देखकर नहीं होगा यकीन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















