इस मुस्लिम देश ने सुनाया तीन बच्चे पैदा करने का फरमान, जानें किन देशों में हैं ऐसे नियम
Turkey Three Child Policy: तुर्किए की सरकार ने घटती जन्मदर की वजह से महिलाओं से तीन बच्चे पैदा करने की अपील की है. आइए जानें कि किस देश में इस तरह के नियम लागू किए गए हैं.

तुर्किए इस वक्त नए संकट से जूझ रहा है. वहां पर गिरती हुई आबादी एक बड़ा मुद्दा है. तुर्किए की जनसंख्या लगातार घट रही है. तुर्किए में महिलाओं का कम बच्चे पैदा करना चिंता का विषय बन चुका है. तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के लिए चिंता का सबब है. यहां पर गिरती जन्म दर को जंग से भी बड़ा खतरा माना जा रहा है. इससे निपटने के लिए तुर्किए की सरकार ने वहां के लोगों के लिए एक फरमान जारी कर दिया है. यहां पर बच्चों के जन्म के लिए नई नीति बनाई गई है. यहां पर महिलाओं से कम से कम तीन बच्चे पैदा करने के लिए कहा गया है.
कई देशों में मिलते हैं लुभावने ऑफर
दुनिया में जापान से लेकर चीन तक बर्थरेट तेजी से नीचे गिर रहा है. ऐसे में उन देशों में बुजुर्गों की आबादी बढ़ती जा रही है और काम करने वाले युवाओं की आबादी कम है. यही वजह है कि इस समस्या से निपटने के लिए ये देश बच्चे पैदा करने के लिए लोगों को लुभावने ऑफर दे रहे हैं. बहुत सारे ऐसे देश हैं, जो कि कपल्स को बच्चा पैदा करने के लिए खास छुट्टी देते हैं और आर्थिक सहायता भी करते हैं. चलिए जानते हैं कि और किस देश में दो-तीन या चार बच्चे पैदा करने की नीति का पालन किया जा रहा है.
रूस में 4 बच्चों का नियम
रूस एक ऐसा देश है जो कि जनसंख्या संकट से जूझ रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच पिछले करीब तीन साल से युद्ध चल रहा है. ऐसे में वहां पर जनसंख्या दर तेजी से घटी है और महिलाएं भी कम बच्चे पैदा कर रही हैं. यही वजह है कि पिछले साल पश्चिमी रूस के निजनी नोवगोरोड ओब्लास्ट प्रांत ने अपने नागरिकों को अनोखा ऑफर दिया था. वहां पर हर कपल से 4-4 बच्चे पैदा करने की अपील की गई थी. साथ ही यह भी कहा गया था कि सरकार हर बच्चे पर 10 लाख रूबल यानि करीब 8 लाख रुपये देगी.
चीन में बच्चे तीन अच्छे
चीन एक समय पर सबसे ज्यादा आबादी वाला देश हुआ करता था. लेकिन फिर चीन ने अपने यहां जन्मदर पर ऐसा नियंत्रण लगाया कि अब वहां भी जनसंख्या की कमी एक मुद्दा है. चीन में साल 2021 में गहराते जनसांख्यिकीय संकट की वजह से तीन संतान की औपचारिक नीति को मंजूरी दी थी. साथ ही यह भी कहा गया था कि तीसरी संतान के लिए गर्भावस्था और प्रसव के वक्त आने वाले खर्चों में सब्सिडी और टैक्स में भी छूट दी जाएगी.
वियतनाम में 2 से ज्याद बच्चे पैदा करने की छूट
वियतनाम भी ऐसा देश है जहां पर कपल्स के लिए सिर्फ दो बच्चे पैदा करने के नियम थे. लेकिन फिर वहां पर भी जनसंख्या की कमी होने लगी. लोग बूढ़े हो रहे थे और काम करने वाले नौजवानों की कमी थी. ऐसे में इसी साल वियतनाम में भी लोगों को दो से ज्यादा बच्चा पैदा करने की छूट दी गई है. इसी तरह से जापान में भी जन्मदर कम हो रही है, जिसको बढ़ाने के लिए सरकार लोगों को कई तरह के ऑफर दे रही है.
यह भी पढ़ें: एक घंटे चलाएं तो कितनी बिजली खा जाता है एसी, इससे एक बार में कितने पंखे चलेंगे?
Source: IOCL






















