एक घंटे चलाएं तो कितनी बिजली खा जाता है एसी, इससे एक बार में कितने पंखे चलेंगे?
Ac Power Consumption: गर्मियों के मौसम में एसी की हवा सबको पसंद आती है. लेकिन ज्यादा एसी चलाने से बिजली का बिल भी ज्यादा आता है. ऐसे में यह जानते हैं कि एक घंटे एसी चलने पर कितनी बिजली खर्च होती है.

गर्मी का मौसम है, ऐसे में लोगों को सुकून भरे दिन-रात चाहिए. ज्यादातर लोग पूरे दिन एसी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन रात में एसी चलाकर सोने का सुकून ही अलग होता है. यह सुविधा भले ही लोगों को आराम देती है, लेकिन एक सवाल यह है कि एसी चलाने से कितना बिजली का बिल आ जाता है. ज्यादातर लोग इस वजह से कम वक्त के लिए एसी चलाते हैं और फिर बंद कर देते हैं. एक सामान्य परिवार के लिए बिजली का बिल मायने रखता है, इसलिए लोग किफायत से बिजली खर्च करना चाहते हैं. अगर कोई एक घंटे के लिए एसी चलाता है तो एक दिन में उसकी कितनी यूनिट बिजली खर्चा हो जाती है. उतनी बिजली से एक बार में कितने पंखे चलेंगे. आइए जानें.
एक घंटे एसी से कितनी बिजली जाती है?
बिजली की खपत आपके एसी पर निर्भर करती है. औसतन 1 टन का एसी 1 घंटे में 800 वाट से 1200 वाट बिजली की खपत करता है. मतलब 1 टन एसी से 1 घंटे में 1 यूनिट से लेकर 1.5 यूनिट बिजली की खपत होती है. कोई एसी कितनी बिजली की खपत करेगा यह उसकी स्टार रेटिंग और मॉडल पर भी डिपेंड करता है. अगर एसी चलाते वक्त आप बिजली के बिल की बचत करना चाहते हैं तो आपको उसे 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाना चाहिए. यह एक आदर्श तापमान होता है और कम बिजली जाती है.
एसी की रेटिंग से बिजली के बिल पर कितना फर्क
अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदते हैं तो वह लगभग प्रति घंटे के हिसाब से 840 वॉट बिजली की खपत करता है. अगर आपने रात भर यानि करीब आठ घंटे तक एसी चलाया तो इससे 6.4 यूनिट बिजली खर्चा होती है. अगर आपके यहां बिजली का रेट 7.50 रुपये प्रति यूनिट बिजली का बिल है तो इससे एक दिन में 48 रुपये और महीने में सिर्फ एसी के जरिए 1500 रुपये बिजली का बिल आ सकता है. अगर 3 स्टार वाला 1.5 टन एसी है तो 1104 वाट बिजली एक घंटे में लग जाती है. इससे महीने में 2000 रुपये बिजली का बिल आ सकता है.
इतनी बिजली से कितने पंखे चल सकते हैं
एक नॉर्मल पंखा एक घंटे में 50 से 100 वाट कर बिजली की खपत कर सकता है. हालांकि यह पंखे के प्रकार, स्पीड और उसके मॉडल पर भी निर्भर करता है. वैसे एक नॉर्मल सीलिंग फैन अपनी स्पीड और आकार के पर 15 से 90 वाट की खपत कर सकता है. इस हिसाब से देखा जाए तो 800 वाट में करीब 16 पंखे एक घंटे आसानी से चल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अलग-अलग रंग की क्यों होती है ग्रीस, कौन-सी ग्रीस कहां होती है इस्तेमाल?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























