दूसरी दुनिया का आभास कराती हैं पृथ्वी पर मौजूद ये बेहद खूबसूरत तीन जगहें
लुयांगु वेटलैंड पार्क भी चीन में स्थित है. इस पार्क की सबसे खास बात ये है कि पूरा पानी से भरा रहता है. काले पानी से भरे इस पार्क के ऊपर हरे रंग का काई जमा होता है.

दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं जहां जाकर आपको लगता है कि जैसे आप किसी दूसरी ही दुनिया में आ गए हों. आज हम पूरी दुनिया के तीन ऐसे बेहद खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में शायद ही आपने कभी सुना हो. ये तीनों जगहें बेहद खूबसूर और रंगों से भरी हैं. कहीं गुलाबी रंग है, तो कहीं हरा रंग. चलिए आपको दिखाते हैं दुनिया के सबसे अजीबोगरीब लेकिन सुंदर जगहों की तस्वीर.
पहले नंबर पर है रूई ब्रिज (Rui Bridge)
चीन एशिया के सबसे बड़े और डेवलप्ड देशों में शामिल है. इसी देश के झेजियांग शहर में रूई ब्रिज नाम का एक ब्रिज स्थित है. इसका आकार रिबन की तरह है. इस ब्रिज का निर्माण शेनजियानजू घाटी पर किया गया है. ये ब्रिज 2020 में बन कर तैयार हुआ था . बसंत के मौसम में जब आप इस ब्रिज को देखेंगे तो हर तरफ कमाल का नजारा दिखेगा. ऊंचाई पर बने इस ब्रिज को दूर से देखने पर ऐसे लगता है जैसे ये बादलों के बीच झूल रहा हो.

दूसरे नंबर पर है लुयांगु वेटलैंड पार्क (Luyanghu Wetland Park)
लुयांगु वेटलैंड पार्क भी चीन में स्थित है. इस पार्क की सबसे खास बात है कि ये पूरा पानी से भरा रहता है. काले पानी से भरे इस पार्क के ऊपर हरे रंग का काई जमा होता है. इस पार्क को जब आप देखते हैं तो आपको यकीन ही नहीं होता है कि ये पृथ्वी पर ही मौजूद है. दूर दूर तक जहां आपकी नजर जाए, हर तरफ आपको हरा ही हरा नजर आता है. यहां ऊंचे तने वाले कई पेड़ भी नजर आते हैं जो आधे पानी में डूबे हुए हैं. अगर पूरी दुनिया घूमने की चाह रखते हैं तो आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए.

तीसरे नंबर पर है पिंक बीच (Pink Beach)
पिंक बीच इंडोनेशिया में है. सोचिए आप कहीं समुद्र के किनारे जाएं और वहां आपको बीच पर सफेद रेत की जगह गुलाबी रेत देखने को मिले तो आप क्या कहेंगे. ये बिल्कुल एक सपने के जैसा होता है. इंडोनेशिया में मौजूद इस बीच को देखने, यहां की गुलाबी रेत पर लेट कर धूप सेंकने के लिए पूरी दुनिया से लोग आते हैं.

ये भी पढ़ें: हॉर्स पावर क्या होती है? इसकी तुलना घोड़े की शक्ति से करना सही है... या कुछ और है इसका नियम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























