देश के इस राज्य में है सिर्फ एक रेलवे स्टेशन, इससे आगे खत्म हो जाती है रेलवे लाइन
Railway Knowledge: यूं तो पूरे भारत में 8 हजार के करीब रेलवे स्टेशन हैं, लेकिन एक राज्य ऐसा भी है, जहां सिर्फ एक ही रेलवे स्टेशन है. पूरे राज्य को लोग इसी स्टेशन से ट्रेन का सफर शुरू करते हैं.

Railway: जब भी बात लंबे सफर की होती है, तो ज्यादातर लोग रेल यात्रा को चुनते हैं. लंबी दूरी की यात्रा के लिए यह सबसे आरामदायक और किफायती साधन है. भारतीय रेलवे में 7000 से लेकर 8500 तक छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन हैं. वैसे आमतौर पर देखा जाए तो हर जिले में कम से कम एक रेलवे स्टेशन तो होता ही है. कहीं-कहीं तो एक ही जिले में एक से ज्यादा रसीले स्टेशन भी होते हैं. लेकिन, क्या विश्वास करेंगे अगर हम कहें कि देश में एक ऐसा राज्य भी है, जिसमें सिर्फ एक ही रेलवे स्टेशन है?
किस राज्य में है सिर्फ एक रेलवे स्टेशन?
भारत के पूर्वी छोर पर स्थित मिजोरम एक ऐसा राज्य है, जहां पूरे राज्य में सिर्फ एक ही रेलवे स्टेशन है. इस रेलवे स्टेशन का नाम बइराबी रेलवे स्टेशन है. इसके आगे कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं है. रेल से आने वाले से यात्रियों के अलावा सामनों की भी ढुलाई यहीं से की जाती है. राज्य में दूसरा रेलवे स्टेशन न होने की वजह से, जिन भी लोगों को रेल से सफर करना होता है, वो इस रेलवे स्टेशन पर ही पहुंचते हैं. इस स्टेशन के आगे रेलवे लाइन खत्म हो जाती है. इसलिए आमतौर पर कहा जाता है कि ये आखिरी रेलवे स्टेशन है. जो भी ट्रेन यहां पर पहुंचती है, वे लोगों और सामानों को लाने के लिए ही जाती है.
चार ट्रैक और तीन प्लेटफॉर्म
पूरे राज्य में सिर्फ एकमात्र रेलवे स्टेशन होने के बाद भी बइराबी रेलवे स्टेशन कोई हाई टेक स्टेशन नहीं है. यह सामान्य तौर पर ही बना हुआ है, जिसपर कई आधुनिक सुविधाओं की कमी है. इस रेलवे स्टेशन का कोड बीएचआरबी है और यह तीन प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन है. इस रेलवे स्टेशन पर आने जाने के लिए चार ट्रैक बने हुए हैं.
स्टेशन को हुआ था रिडेवलपमेंट
पहले यह सिर्फ एक छोटा-सा रेलवे स्टेशन हुआ करता था, जिसे बाद में एक बड़े रेलवे स्टेशन में बदलने के लिए 2016 में रिडेवलपमेंट किया गया था. इसके बाद इसपर कई सुविधाएं बढ़ा दी गई थीं. वैसे आने वाले समय में यहां दूसरा रेलवे स्टेशन बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है.
यह भी पढ़ें - आखिर रुक-रुक कर क्यों दौड़ लगाती है छिपकली? बेहद अहम है इसकी वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















