LGBTQ में क्या होता है 'Q' का मतलब? जान लीजिए जवाब?
स्वरा भास्कर के बयान के बाद सोशल मीडिया पर LGBTQ की चर्चा तेज हो गई है. लोग खासतौर पर जानना चाहते हैं कि इस कम्यूनिटी में 'Q' का मतलब क्या होता है.चलिए आपको बताते हैं इसका मतलब.

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती है. हाल ही में स्वरा भास्कर का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने समाज और सेक्सुअलिटी को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्वरा ने कहा कि अगर इंसानों को अपनी मर्जी से जीने दिया जाए तो हम सभी बाइसेक्सुअल होते. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हेटरोसेक्सुअलिटी यानी लड़का और लड़की वाला रिश्ता दरअसल एक सामाजिक सोच है, जिसे हजारों सालों से इंसानों पर थोपा गया है.
डिंपल यादव को बताया अपना क्रश
सेक्सुअलिटी को लेकर दिए बयान के साथ ही स्वरा ने अपने क्रश का भी खुलासा किया और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को अपना क्रश बता दिया. उनके बयान की बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. कई लोगों ने उनकी बातों को पॉलिटिक्स से जोड़ा तो कई ने उनकी सोच पर सवाल खड़े कर दिए. इस चर्चा के बीच लोग LGBTQ समुदाय की पहचान और उसमें आने वाले शब्दों के मायने समझने लगे. वहीं अक्सर यह सवाल भी उठता है कि LGBTQ में आखिर Q का क्या मतलब होता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे कि LGBTQ में Q का क्या मतलब होता है.
LGBTQ में Q का मतलब
LGBTQ शब्द पांच अक्षरों से मिलकर बना है जिसमें सभी शब्दों के अपने-अपने मायने होते हैं.
L का मतलब लेस्बियन- जब एक एक महिला किसी महिला की ओर आकर्षित होती है तो वह लेस्बियन कहलाती है.
G का मतलब गे- जब एक पुरुष किसी पुरुष से प्यार करता है तो वह गे कहलाता है.
B का मतलब बायसेक्सुअल- जब कोई इंसान पुरुष और महिलाएं दोनों के प्रति आकर्षित होता है तो उसे बायसेक्सुअल कहा जाता है.
T का मतलब ट्रांसजेंडर- जब किसी की जेंडर पहचान जन्म के समय मिले शरीर से अलग हो तो वह इंसान ट्रांसजेंडर कहलाया जाता है.
Q का मतलब क्वीयर- यह शब्द उन लोगों के लिए इस्तेमाल होता है जो खुद को पारंपरिक पहचान जैसे पुरुष, महिला, गे, लेस्बियन और बायसेक्सुअल में फिट नहीं मानते हैं. यानी न तो वे अपनी पहचान को पूरी तरह तय कर पाए हैं और नहीं अपनी शारीरिक चाहत को लेकर स्पष्ट हैं. ऐसे लोग खुद को क्वीयर कहते हैं. वहीं Q को क्वेश्चनिंग भी माना जाता है, जिसका मतलब है कि वे लोग जो अभी भी अपनी पहचान और सेक्सुअल झुकाव को लेकर सवालों से गुजर रहे हैं.
क्यों हो रही है स्वरा की आलोचना
स्वरा भास्कर का यह कहना कि हम सभी बाइसेक्सुअल है, यह लोगों को रास नहीं आया. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन पर तंज कसे और उनके बयान को राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से जोड़ दिया. कुछ लोगों का कहना है कि स्वरा सभी की ओर से बोलने का हक नहीं रखती. उन्होंने जिस तरह से बायसेक्सुअलिटी और हेटरोसेक्सुअलिटी को समझाया, उसी के बहाने LGBTQ पर फिर से बहस छिड़ चढ़ गई. खासकर Q यानी क्वीयर शब्द को लेकर अब कई लोग ज्यादा जानने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-2025 में दुनिया की सबसे कमजोर करेंसी, लेबनान से इंडोनेशिया तक किन देशों का पैसा डॉलर के आगे बेबस?
Source: IOCL






















