जानिए क्या होता है कूड़ा वर्ल्ड कप, ये देश बना विजेता
इस वर्ल्ड कप में 21 देशों ने हिस्सा लिया, लेकिन इस खेल का विजेता बना ब्रिटेन. इस खेल के दौरान सभी टीमों ने 1208 पाउंड कचरा इकट्ठा किया. सबसे बड़ी बात कि ये कचरा उन्हें शहर से इकट्ठा करना था.

क्रिकेट वर्ल्ड कप, हॉकी वर्ल्ड कप और फुटबॉल वर्ल्ड कप के बारे में तो सबने सुना होगा, लेकिन कितने लोग हैं जिन्होंने कचरा या कूड़ा वर्ल्ड कप के बारे में सुना है. चलिए आज आपको बताते हैं दुनिया के एक अनोखे खेल के बारे में, जिसमें कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. सबसे बड़ी बात कि इस खेल में लोग कूड़ा उठाते हैं.
क्या है कूड़ा वर्ल्ड कप?
यह एक तरह का अनोखा खेल है, जिसे जापान में शुरू किया गया है. इस खेल का नाम है स्पोगोमी वर्ल्ड कप ये एक जापानी शब्द है, जिसका मतलब कूड़ा इकट्ठा करना होता है. हाल ही में हुए इस खेल में 21 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. दरअसल, इस खेल का इरादा इसके जरिए पूरी दुनिया में साफ सफाई और पर्यावरण के मुद्दों पर जागरूकता फैलाना है.
कौन बना विजेता
इस वर्ल्ड कप में 21 देशों ने हिस्सा लिया, लेकिन इस खेल का विजेता बना ब्रिटेन. इस खेल के दौरान सभी टीमों ने 1208 पाउंड कचरा इकट्ठा किया. सबसे बड़ी बात कि ये कचरा उन्हें शहर से इकट्ठा करना था. यानी आप किसी प्राइवेट प्रॉपर्टी से कचरा नहीं ले सकते थे. ब्रिटेन के खिलाड़ी इसमें आगे रहे और उन्होंने 20 मिनट में सबसे ज्यादा कचरा इकट्ठा किया. आपको बता दें, इस खेल का आयोजन निप्पॉन फाउंडेशन ने किया था. अब इस खेल का दोबारा आयोजन साल 2025 में टोक्यो में होगा.
जापानी न्यूज वेबसाइट द मेनिची से बात करते हुए अपनी हार पर जापानी टीम के एक सदस्य टोमो ताकाहाशी ने कहा कि यह बेहद निराशाजनक है कि हम इस प्रतियोगिता में हार गए. हम पहले ही जीतना चाहते थे. उन्होंने कहा कि हम इस हार को भूलेंगे नहीं, साल 2025 में होने वाले वर्ल्ड कप में हम जीत कर दिखाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस खेल के बाद दुनियाभर के लोग पर्यावरण के मुद्दे पर और अधिक रुचि लेंगे.
ये भी पढ़ें: लाल ही क्यों होता है खून का रंग, नीला या पीला क्यों नहीं? डॉक्टर से जानें इसकी वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















