दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट क्यों कहा जाता है फॉल्कन, जिससे ISS पर जाएंगे शुभांशु शुक्ला?
लंबे इंतजार के बाद आज शुभांशु शुक्ला और उनके तीन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा के लिए उड़ान भरने वाले हैं, उनको फॉल्कन से भेजा जाएगा. चलिए, आपको इसके बारे में बताते हैं.

शुभांशु शुक्ला और उनके तीन अन्य साथियों को लेकर आज यानी 25 जून को एक्सिओम-4 मिशन आज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भर सकता है. स्पेसएक्स ने यह ऐलान किया कि बुधवार को मौसम उड़ान भरने के लिए 90 फीसद अनुकूल है. नासा की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इसे लॉन्च करने के लिए भारतीय समयानुसार 12.01 बजे का समय सेट किया गया है, जो फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर स्थित लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से लॉन्च किया जाएगा. यह लॉन्चिंग फॉल्कन रॉकेट से होगी, जिसे दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट कहा जाता है? आखिर इसे दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट कहने के पीछे क्या है वजह?
क्यों है फॉल्कन दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट?
फॉल्कन 9 रॉकेट को दुनिया के सबसे ताकतवर और भरोसेमंद रॉकेट्स में से एक माना जाता है. इस रॉकेट को अमेरिका की प्राइवेट स्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने डिवेलप किया है, जिसके फाउंडर एलन मस्क हैं. फॉल्कन 9 को खासतौर पर मानव मिशन, सैटेलाइट लॉन्च और अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) तक सप्लाई भेजने के लिए डिजाइन किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























