ये जीव अपने पैरों से खाता है खाना, लाखों में है इसकी कीमत
समुद्री खीरे का व्यापार इस वक्त पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. चीन, ताइवान, कोरिया, सिंगापुर और जापान जैसे देशों में इस जीव की बहुत मांग है.

इस दुनिया में कई ऐसे जीव हैं, जिन्हें देख कर आपको यकीन ही नहीं होगा कि ये पृथ्वी के वासी हैं. इन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे ये किसी अलग ग्रह से आए हैं. इन्हीं जीवों में से एक है समुद्री खीरा, जिसे अंग्रेजी में लोग Sea Cucumber कहते हैं. ये समुद्र में पाए जाने वाले कुछ सबसे बेशकीमती जीवों में से एक है. लेकिन इस जीव को जो बात सबसे खास और अलग बनाती है, वो ये है कि ये जीव अपना भोजन अपने पैरों से करता है. यानी देखने में जो इसके पैर जैसे लगते हैं, असल में वो इसके मुंह होते हैं और ये उन्हीं के जरिए अपना खाना खाता है.
कितनी कीमत होती है समुद्री खीरे की
समुद्री खीरे का व्यापार इस वक्त पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. चीन, ताइवान, कोरिया, सिंगापुर और जापान जैसे देशों में इस जीव की बहुत मांग है. यही वजह है कि इस समय बाजार में एक किलो समुद्री खीरे की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये है. भारत में इस जीव का शिकार करना और इसे बेचना गैर कानूनी है. इस वजह से इसकी स्मगलिंग भी खूब होती है. अभी कुछ महीने पहले ही तमिलनाडु में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने कुछ तस्करों के पास से लगभग 2000 किलो तक समुद्री खीरा पकड़ा था, जिनकी बाजार में कीमत करोड़ों में थी.
कैसे होता है इनका शिकार
समुद्री खीरा ऐसे जीव हैं जिन्हें आप इतनी आसानी से नहीं पकड़ सकते. क्योंकि ये ना तो समुद्र में आपको तैरते मिलेंगे और ना ही समुद्र की सतह पर चलते. दरअसल, समुद्री खीरे का शिकार करने के लिए बड़े-बड़े शिकारी Trawlers के द्वारा समुद्र की सतह पर खुदाई करते हैं, जिसके बाद ये समुद्री खीरे समुद्र की सतह पर आ जाते हैं और फिर इनका शिकार कर लिया जाता है. कहा जाता है कि ये समुद्री खीरे प्रोटीन का बहुत बड़ा सोर्स होते हैं. इनका इस वक्त सबसे ज्यादा शिकार चीन कर रहा है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार समुद्र में इस वक्त चीन के 9 हजार से ज्यादा Trawlers हैं जो इन समुद्री खीरों का शिकार करते हैं.
ये भी पढ़ें: पाताल लोक तक पहुंचना चाहता है चीन, खोद रहा है 11,000 मीटर से ज्यादा गहरा गड्ढा
Source: IOCL























