BCCI प्रेसिडेंट बनने के बाद राजीव शुक्ला को कितनी मिलेगी सैलरी? जानकर उड़ जाएंगे होश
BCCI President Salary: रोजर बिन्नी अगले महीने छोड़ेंगे बीसीसीआई प्रेजिडेंट का पद. राजीव शुक्ला संभालेंगे यह जिम्मेदारी. जानें इसके लिए उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी?

BCCI President Salary: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई में अगले महीने से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बीसीसीआई के वर्तमान प्रेसिडेंट रोजगार बिन्नी अगले महीने 70 साल के हो जाएंगे और उन्हें यह पद छोड़ना होगा. उनके बाद इस पद पर काबिज होंगे कांग्रेस के दिग्गज नेता और बीसीसीआई के वर्तमान वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला. आपको बता दें राजीव शुक्ला आईपीएल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
दरअसल रोजर बिन्नी का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है. लेकिन अध्यक्ष के लिए तय की गई उम्र की सीमा को वह पार कर चुके हैं. इसलिए उनके आगे का कार्यकाल बतौर अंतरिम अध्यक्ष राजीव शुक्ला संभालेंगे. बीसीसीआई प्रेसिडेंट बने के बाद राजीव शुक्ला को मिलेंगे कितने पैसे मिलेंगे. चलिए बताते हैं बतौर बीसीसीआई प्रेसिडेंट कितनी होगी उनकी कमाई.
बतौर प्रेजिडेंट मिलते हैं इतने भत्ते
अगले महीने BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी 70 साल के हो जाएंगे. उसके बाद राजीव शुक्ला बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष बन जाएंगे. बहुत से लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष की सैलरी कितनी होती है. तो आपको बता दें बीसीसीआई के अध्यक्ष को सीधे तौर पर बीसीसीआई की ओर से कोई सैलरी नहीं दी जाती. बीसीसीआई एक प्राइवेट बॉडी है सरकार का जिसमें कोई दखल नहीं है.
और बीसीसीआई में अध्यक्ष का पद मानद पद होता हैं. यानी कि उसके लिए कोई भी फिक्स्ड सैलेरी नहीं होती. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि राजीव शुक्ला को कुछ मिलेगा नहीं. बता दें भारत में बीसीसीआई के अध्यक्ष को हर दिन तकरीबन 40 हजार का भत्ता मिलता है. मीटिंग और ट्रैवलिंग के लिए. वहीं अगर विदेश में यात्रा हो और विदेश में कोई प्रोग्राम हो तो उसके लिए तकरीबन 84 हजार रुपये का प्रतिदिन भत्ता दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: क्या IPL फाइनल जीतने वाली टीम स्टंप उखाड़कर ले जा सकती है? इतनी होती है कीमत
कमा सकते हैं इतने करोड़
84 हजार के विदेशी भत्ते के तौर पर बात की जाए. अगर वह साल में 50 दिन भी विदेश यात्रा पर रहते हैं. तो वह 42 लाख रुपए कमा सकते हैं. वहीं अगर वह 6 महीने तक देश में ही मीटिंग और प्रोग्राम्स करते हैं. तो 40 हजार रोजाना के हिसाब से 72 लाख कमा सकते हैं. यानी साल में कई महीनो तक काम ना करके भी वह एक करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL की ट्रॉफी पर चढ़ी होती है सोने और चांदी की परत, जानें कितनी होती है इसकी कीमत
इतनी है राजीव शुक्ला की नेटवर्थ
बता दें भारतीय राजनीति में राजीव शुक्ला एक जाना माना चेहरा है. और क्रिकेट जगत में भी उनका खूब बोलबाला है. वह न सिर्फ बीसीसीआई की अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. बल्कि इससे पहले वह आईपीएल के चेयरमैन भी रह चुके हैं. वह उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव भी रह चुके हैं. फिलहाल वह राज्यसभा के सांसद भी हैं. 65 साल के राजीव शुक्ला की संपत्ति की बात की जाए तो करोड़ों में है. आपको बता दें बतौर पत्रकार अपना करियर शुरू करने वाले राजीव शुक्ला की कुल संपत्ति की बात की जाए तो तकरीबन 80 करोड़ के आसपास है.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के छोटे भाई क्या काम करते हैं? प्रोफेशन जान लेंगे तो सैल्यूट करने के लिए उठ जाएगा हाथ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















