एक बीवी के रहते दूसरी शादी करने पर कितनी मिलती है सजा? जान लें भारत का कानून
एक पत्नी के रहते हुए और बिन उसको तलाक दिए दूसरी शादी करना देश में गैर-कानूनी है, चलिए आपको बताते हैं कि अगर आप पहली पत्नी के रहत दूसरी शादी करते हैं तो कितनी सजा मिलती है

भारत में विवाह सिर्फ एक सामाजिक ही नहीं, बल्कि कानूनी बंधन भी होता है. अगर कोई व्यक्ति एक पत्नी के रहते दूसरी शादी करता है, तो यह भारतीय कानून के तहत अपराध माना जाता है. ऐसे मामलों में व्यक्ति को जेल से लेकर जुर्माने तक की सजा हो सकती है. भारत में लोग अक्सर विभिन्न कारणों से दूसरी शादी कर लेते है. इसमें पहली शादी का असफल होना, पहली शादी से संतान न होना के अलावा सामाजिक और आर्थिक कारण भी शामिल हैं. कानून के मुताबिक, हिंदू धर्म में दूसरी शादी करने के लिए पहली बीवी से तलाक लेना जरूरी माना जाता है. क्या आपको पता है कि एक बीवी के रहते अगर दूसरी शादी आप कर लेते हैं तो कितनी सजा मिलेगी? चलिए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
लोग क्यों करते है एक बीवी के रहते दूसरी शादी?
दूसरी शादी करने के पीछे कई जरूरी कारण हैं, जिसमें घरेलू हिंसा भी शामिल है. इसमें पति अपने पत्नी की हरकतों से परेशान होकर भी दूसरी शादी कर लेता है. इसका एक कारण एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी हो सकता है, जिसे अवैध संबंध कहते हैं. कुछ मामलों में पति अपनी पत्नी को बिना बताए शादी कर लेता है और दोनों पत्नियों को रखता है. ऐसे कई मामले सामने भी आ चुके हैं.
पहली बीवी के रहते दूसरी शादी करने पर कितनी मिलती है सजा?
पहली बीवी के रहते अगर कोई व्यक्ति दूसरी शादी करता है तो भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत उस व्यक्ति को सात साल की सजा मिलती है. इसके साथ जुर्माना भी अदा करना होता है. वहीं, दूसरी शादी को शून्य माना जाता है. सुप्रीम कोर्ट ने एक बीवी के रहते हुए दूसरी शादी करना गंभीर अपराध माना है. सुप्रीम कोर्ट ने द्विविवाह को गंभीर अपराध मानते हुए नए जोड़े को छह-छह महीने की साधारण कैद और दो-दो हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. कोर्ट ने कहा कि बीएनएस की धारा 69 (द्विविवाह) के तहत पहली बीवी के होते हुए दूसरी शादी करना एक गंभीर अपराध है.
इसे भी पढ़ें- ब्रेक लगाने के बाद कितनी दूर जाकर रुकती है ट्रेन? जवाब जानकर हैरान रह जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















