PM Modi Birthday: चार बार गुजरात के सीएम रह चुके पीएम मोदी, क्या उन्हें मिलती है पूर्व सीएम की पेंशन?
PM Modi Birthday: पीएम मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के चार बार सीएम रह चुके हैं, लेकिन क्या आज भी उन्हें इस पद की पेंशन मिलती है? आइए जानते हैं.

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्हें भारत के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक माना जाता है, आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से बधाई के कई संदेश मिले. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जैसे बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दी. इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं.
प्रधानमंत्री बनने से पहले वह चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल होता है कि क्या प्रधानमंत्री पद पर मौजूद होने के बावजूद उन्हें गुजरात सरकार से पूर्व सीएम के तौर पर पेंशन मिलती होगी? चलिए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उनकी पेंशन के बारे में...
पहले जानिए आरएसएस से प्रधानमंत्री तक का सफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री बनने से काफी पहले ही शुरू हो गई थी. 1958 में उनका जुड़ाव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से हुआ. उन्होंने गुजरात के आरएसएस प्रमुख लक्ष्मण राव इनामदार के मार्गदर्शन में युवा स्वयंसेवक के तौर पर शपथ ली. उस समय पीएम मोदी भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के साथ ही सफर करते थे.
साल 2001 में गुजरात में एक भयानक भूकंप आया. इस भूकंप ने पूरे इलाके को तबाह कर दिया. इस मुसीबत के बीच उस समय के मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद पीएम मोदी को दिल्ली से जिम्मेदारी संभालने के लिए भेजा गया. उसी समय से उनकी लीडरशिप ने गुजरात को बदल कर रख दिया और 2001-14 तक वें लगातार चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे. साल 2014 में उन्होंने पांचवीं बार शपथ ली. लेकिन यह शपथ इस बार देश के प्रधानमंत्री पद के लिए थी. अब सवाल यह उठता है कि देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद भी क्या पीएम मोदी को पूर्व सीएम के तौर पर पेंशन मिलती है या नहीं? आइए जानते हैं.
क्या पीएम मोदी को पूर्व सीएम के तौर पर पेंशन मिलती है?
लोगों के मन में इस बात की उत्सुकता जरूर रहती है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर आज भी पेंशन मिलती है या नहीं? इसका काफी सीधा सा जवाब है, नहीं. दरअसल, भारतीय कानून के मुताबिक, प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री पद के लिए पेंशन का प्रावधान है ही नहीं. किसी भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पद छोड़ने के बाद एक सांसद या विधायक के रूप में पेंशन दी जाती है. हालांकि, गुजरात देश का इकलौता राज्य है, जहां पूर्व विधायकाें के लिए पेंशन का प्रावधान नहीं है. 2001 में गुजरात विधानसभा में पेशन अधिनियम को रद कर दिया गया था, जिसके बाद से उन्हें मिलने वाली पेंशन रोक दी गई थी. गुजरात में विधायक पेंशन लागू करने की मांग लंबे समय से हो रही है. ऐसे में मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ प्रधानमंत्री पद की सैलरी व अन्य सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के कितने भाई-बहन, जानें कौन क्या करता है काम?
Source: IOCL





















