अमेरिका में यहां रहती है व्हाइट हाउस से भी ज्यादा टाइट सिक्योरिटी, आखिर वजह क्या है?
White House: अगर आपको भी लगता है कि व्हाइट हाउस दुनिया की सबसे ज्यादा टाइट सिक्योरिटी वाली जगह है, तो ऐसा नहीं है. दरअसल, सबसे ज्यादा सिक्योरिटी वाइट हाउस में नहीं बल्कि किसी और बिल्डिंग में है.

World's Most Secure Building: पीएम नरेंद्र मोदी 21 जून से लेकर 24 जून तक, 4 दिन के अमेरिका के दौरे पर निकले हुए हैं. अमेरिका के वाइटहाउस में टाइट सिक्योरिटी के बीच प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत हुआ था. हर किसी को लगता है कि दुनिया की सबसे सिक्योर बिल्डिंग अमेरिका का संसद भवन, यानी वाइट हाउस है. अमेरिका और दुनिया की सबसे सिक्योर बिल्डिंग वाइट हाउस नहीं बल्कि कोई और है. जी 'हां', सिक्योरिटी के लिए हाथ से यह बिल्डिंग वाइट हाउस से भी ज्यादा सुरक्षित है. आई जानते हैं यह कौन-सी बिल्डिंग है और यहां इतनी सिक्योरिटी किसलिए रखी गई है.
कौन-सी है दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह?
सुरक्षा के लिए लिहाज से दुनिया की सबसे सिक्योरिटी वाली जगह का नाम फोर्ट नॉक्स है. यह अमेरिका में स्थित एक बिल्डिंग है. दरअसल, इसमें रखे खास सामान की वजह से यहां बेहद टाइट सिक्योरिटी रखी गई है. सिक्योरिटी के मामले में फोर्ट नॉक्स, वाइटहाउस को भी पीछे छोड़ देती है.
क्यों है इतनी सिक्योरिटी?
दरअसल, फोर्ट नॉक्स ही वो जगह है, जहां पर अमेरिका का रिजर्व रखा है. सीधे शब्दों में कहें तो यहां पर अमेरिका का रिजर्व गोल्ड रखा हुआ है. हालांकि, अमेरिका का रिजर्व गोल्ड कई अलग-अलग जगहों पर रखा है, लेकिन फोर्ट नॉक्स उन रिजर्व में से एक है. कई अमेरिकी वेबसाइट्स के मुताबिक, फोर्ट नॉक्स के अलावा अमेरिका का रिजर्व डेनवेर, वेस्ट पॉइंट और वर्किंग स्टॉक में भी रखा है, लेकिन सबसे ज्यादा मात्रा में सोना यही पर रखा गया है. यही कारण है कि इस बिल्डिंग की सिक्योरिटी भी काफी टाइट रखी गई है. इतनी टाइट कि यह दुनिया की सबसे सुरक्षित बिल्डिंग है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां 290 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा वैल्यू का करीब 4583 मेट्रिक टन सोना रखा हुआ है. जोकि बार के रूप में है.
कितनी है सिक्योरिटी?
रिजर्व गोल्ड की सुरक्षा बड़ी मात्रा में सिक्योरिटी तैनात है, जो कई लेयर्स में हैं. हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इस सिक्योरिटी को अभेद दीवार बनाया गया है. यानी यह सिक्योरिटी व्यवस्था ऐसी है कि कोई भी यहां लाख कोशिशों के बाद भी एंट्री नहीं कर सकता. रिजर्व तक पहुंचने के लिए भी कई लोगों का एक साथ आना पड़ता है, जिसके बाद ही रिजर्व का एक्सेस मिलता है. फोर्ट नॉक्स को चारों ओर से तारबंदी है और कई अलार्म से सिक्योर किया गया है. इसके अलावा, Apache हेलीकॉप्टर्स को भी इसकी सुरक्षा में तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें - बहुत काम की होती है National Highway के टोल पर मिली रसीद, फ्री में मिल जाती हैं ये सब सुविधाएं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























