पाकिस्तान के मुकाबले कितना ताकतवर है इजरायल, जंग हुई तो किसका पलड़ा होगा भारी?
Iran Israel War: ईरान और इजराइल की जंग में अब पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई है. पाकिस्तान ने इजराइल पर परमाणु हमले की धमकी दी है. चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान और इजराइल में कितना दम है.

भारत से मार खाने के बाद अब पाकिस्तान ईरान का हमदर्द बना घूम रहा है. इनसे अपना खुद का देश संभाला नहीं जा रहा है जहां दाने-दाने के लाले पड़े हुए हैं. कर्ज इतना ज्यादा है कि उसको चुकाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है और ये दूसरे देशों के साथ युद्ध में कूदने की फिराक में हैं. खबरों की मानें तो ईरान-इजराइल के युद्ध में अब पाकिस्तान, ईरान को सहायता देने की बात कर रहा है. पाकिस्तान ने तो इजराइल को परमाणु बम तक की धमकी दे डाली है. आइए अब यह भी जान लेते हैं कि बात-बात पर गीदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान आखिर जंग में इजराइल के सामने कितनी देर टिक पाएगा.
पाकिस्तान के परमाणु हथियार
खबरों की मानें तो 2023 तक पाकिस्तान के पास लगभग 170 परमाणु हथियार थे. SIPRI यानि स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट और FAS यानि फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स जैसे स्रोतों की मानें तो पाकिस्तान लगातार अपनी परमाणु क्षमता को बढ़ा रहा है और इस साल 2025 में यह संख्या 200-250 हो सकती है.
इजराइल के परमाणु हथियार
वहीं इजराइल के परमाणु हथियारों की बात करें तो वह कभी भी अपने परमाणु हथियारों की जानकारी नहीं देता है. इजराइल हमेशा से परमाणु अस्पष्टता की नीति को अपनाता है. अनुमानों के आधार पर बात करें तो इजराइल के पास 90 से 300 परमाणु हथियार हो सकते हैं. इसमें FAS के अनुसार 90 और अन्य स्रोतों के अनुसार तकरीबन 300 हो सकते हैं. दरअसल इन दोनों देशों ने परमाणु अप्रसार संधि पर साइन नहीं किए हैं, इसलिए उनकी सटीक संख्या का पता नहीं चल पाया है.
पाकिस्तान की सैन्य ताकत
पाकिस्तान का रक्षा बजट 10 बिलियन डॉलर है. उसके पास 6.6 लाख सक्रिय सैनिक, 2.91 लाख अर्धसैनिक पुलिस बल, 812 फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट, 322 हेलीकॉप्टर, 4619 तोपें, 6137 AFV हैं. पाकिस्तान के पास छोटी और कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें हैं. वहीं कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली परमाणु हथियार युक्त क्रूज मिसाइलों की मांग की है. पाकिस्तान की वायुसेना की बात करें तो उसके पास कुल विमान 1434 हैं. इसमें लड़ाकू विमान 328, अटैक हेलीकॉप्टर 57 के अलावा उन्नत प्रणाली की F-16, JF-17 थंडर हैं.
इजराइल की सैन्य ताकत
इजराइल भले ही आबादी में पाकिस्तान से कम है, लेकिन इसके बावजूद उसके पास शानदार सैन्य ताकत है, जिससे वो पाकिस्तान तो क्या अच्छे-अच्छे देशों को धूल चटा सकता है. इसमें खास बात यह है कि इजराइल को अमेरिका का समर्थन प्राप्त है, साथ ही कई यूरोपीय ताकतवर देश भी इजराइल के साथ हैं. इजराइल के पास लगभग 1 लाख 70 हजार सक्रिय सैनिक हैं वहीं 4 लाख रिजर्व हैं. भले ही ये पाकिस्तान से कम हैं, लेकिन इजराइल की सेना बहुत एडवांस है. उसके पास लंबे वक्त तक युद्ध जारी रखने की ताकत है.
इजराइल की हवाई क्षमता
इजराइल के पास 612 विमान हैं, जिसमें 146 हेलीकॉप्टर और 241 फाइटर जेट शामिल हैं. थल सेना की बात करें तो इजराइल के पास 1370 टैंक और 43,407 बख्तरबंद वाहन हैं. इसके अलावा 150 रॉकेट तोपखाने सिस्टम हैं. इसके अलावा 650 ऑटोमेटेड तोपखाने इकाइयां हैं. इजराइल बेशक पाकिस्तान से छोटा देश है, लेकिन मिडिल ईस्ट कंट्रीज में इजराइल की सेना को बेस्ट माना जाता है, क्योंकि ये सभी अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं. इजराइल को अमेरिका का भी समर्थन मिलता है. वहीं जब पाकिस्तान की बात होगी तो भी शायद अमेरिका इजराइल का ही समर्थन करेगा.
यह भी पढ़ें: इन राज्यों में आदमियों से ज्यादा शराब पीती हैं महिलाएं, हैरान कर देंगे आंकड़े
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















