भारत में भी रास्ता भटक चुकी है दुनिया की सबसे घातक मिसाइल, गलती से हो गया था पड़ोसी देश में ब्लास्ट
Pakistan Shaheen 3 Missile Crashes: पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर यह है कि उन्होंने शाहीन 3 मिसाइल का टेस्ट किया था, जो कि फेल हो गया है. यह मिसाइल उनके यहां ही तबाह हो गई है.

हाल ही में पाकिस्तान की सेना ने अपनी शाहीन-3 मिसाइल का टेस्ट किया, लेकिन यह प्रयोग बुरी तरह नाकाम रहा. वो मिसाइल अपने निशाने से चूक गई और डेरा गाजी खान (पंजाब प्रांत) में एक परमाणु केंद्र के पास धमाका हुआ. वहीं इसका मलबा बलूचिस्तान के डेरा बुगटी जिले में जाकर गिरा, जो कि इंसानी बस्ती के बेहद पास था. इस घटना से न सिर्फ पाकिस्तान की सैन्य क्षमता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि इंसानों की जान को भी खतरे में डाला गया था. हालांकि ऐसा दुनिया में पहली बार नहीं हुआ है कि कोई मिसाइल अपने रास्ते से भटक गई है, बल्कि एक बार भारत में भी ऐसा देखने को मिला था.
कब और क्या हुआ था
वो तारीख थी 9 मार्च 2022 जब भारत की एक मिसाइल के पाकिस्तान पहुंच जाने पर पूरे मुल्क के होश उड़ गए थे. ज्यादातर लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि भारत की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियां चन्नू में गलती से जाकर गिरी थी. इसके तुरंत बाद भारत ने यह बयान जारी किया था कि यह गलती से हुआ है. दरअसल हुआ कुछ यूं कि ब्रह्मोस मिसाइल हरियाणा के अंबाला से निकली और 124 किमी. की दूरी तय करते हुए पाकिस्तान पहुंच गई.
कैसे और क्यों हुआ था यह हादसा
बाद में जब इस मामले की जांच हुई तो इस बात का पता चला कि यह हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ था. भारतीय वायुसेना का कहना थआ कि मिसाइल के कॉम्बैट कनेक्टर्स जंक्शन बॉक्स से जुड़े रह गए थे. इसी वजह से यह अनजाने में लॉन्च हो गई. लेकिन इसे गलती कहा गया पर इस घटना की वजह से इंडियन एयरफोर्स के कुछ अफसरों को भी सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं इस वजह से पाकिस्तान के कमजोर रक्षा तंत्र की भी कलई खुल गई थी.
कोई वॉरहेड नहीं था
भारत का ओर से गलती से लॉन्च हुई इस मिसाइल में कोई वॉरहेड यानि कि कोई हथियार नहीं था. इसका यह नतीजा रहा कि पाकिस्तान को किसी तरह का जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. लेकिन बस उनके यहां की एक दीवार टूट गई थी. वहीं भारत को 24-25 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान भी हुआ था. लेकिन इससे यह बात तो पूरी तरह से साफ हो गई थी कि पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम किस हाल में है.
कितनी है ब्रह्मोस की ताकत
ब्रह्मोस की ताकत और उसकी खास बात मिसाइल की स्पीड है. इस स्पीड की वजह से ब्रह्मोस मिसाइल पर हमला कर पाना या फिर उससे बचना बेहद मुश्किल होता है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि जब ब्रह्मोस मिसाइल पाकिस्तान में जाकर गिरी तो वहां के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर उसे डिकोड करने की कोशिश की थी, ताकि वे भी ब्रह्मोस जैसी मिसाइल बना सकें.
यह भी पढ़ें: इस देश ने बनाए थे सबसे ज्यादा न्यूक्लियर बंकर, इन्हें फिर से क्यों कर रहा एक्टिव?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























