आबादी में भारत के इस राज्य जितना है पाकिस्तान, सिर्फ एक परमाणु बम से बन सकता है श्मशान
Pakistan Is Equal To Uttar Pradesh: आबादी के लिहाज से बात की भारत के इस राज्य के लगभग बराबर है. भारत महज एक परमाणु बम से ही पाकिस्तान को राख का ढेर बना सकता है. पढ़ें पूरी खबर.

Pakistan Is Equal To Uttar Pradesh: भारत और पाकिस्तान दो पड़ोसी देश जो एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन भी है. 22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था. इस बात का बदला लेने के लिए 7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया. जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बने आतंकी ठिकानों को ठिकाने लगा दिया गया.
इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के मिलिट्री बेसों पर एक के बाद एक ताबड़ तोड़ हमले किए. पाकिस्तान भले ही भारत से उलझता है. लेकिन पाकिस्तान का वजूद भारत के सामने कुछ भी नहीं है. आबादी के लिहाज से बात की जाए तो भारत के इस राज्य के लगभग बराबर है पाकिस्तान. भारत महज एक परमाणु बम से ही पाकिस्तान को राख का ढेर बना सकता है.
यूपी के बराबर है पाकिस्तान की जनसंख्या
साल 1947 में जब भारत से अलग होकर पाकिस्तान एक नया देश बना था. तब पाकिस्तान की जनसंख्या 3.5 करोड़ थी. तब इसमें पूर्वी पाकिस्तान भी शामिल था. जिसे आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है. साल 2025 की बात की जाए तो पाकिस्तान की जनसंख्या 25 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. वहीं अगर भारत की बात की जाए तो भारत 150 करोड़ के आंकड़े को लगभग छू चुका है. यानी पाकिस्तान सीधे तौर पर जनसंख्या के लिए लिहाज से भारत के आगे कहीं भी नहीं टिकता.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को क्यों लौटाना पड़ा BSF का जवान? ये है इसकी सबसे बड़ी वजह
इतना ही नहीं पाकिस्तान की पूरी जनसंख्या सिर्फ भारत के एक राज्य के बराबर है. उत्तर प्रदेश भारत का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य है. 2011 की जनगणना के हिसाब से आंकड़ों के आधार पर साल 2025 में उत्तर प्रदेश में 24 करोड़ के आसपास लोग रहते हैं. यानी आबादी के लिहाज से पूरा पाकिस्तान महज यूपी जितना है.
यह भी पढ़ें: BR गवई बने देश के 52वें चीफ जस्टिस, जानें प्रमोशन होने पर कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
एक परमाणु बम में खेल खत्म
पहलगाम हमले के बाद जब भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की तो उसके बाद पाकिस्तान भारत को परमाणु हथियार का खौफ दिखा जा रहा था. लेकिन आपको बता दें पाकिस्तान का वजूद भारत के एक परमाणु बम से मिट सकता है. भारत के पास अलग-अलग तहर के कई परमाणु बम है. जो कि 100 से 200 किलो टन या उससे ज्यादा तक है. ऐसे में अगर भारत-पाकिस्तान के किन्हीं शहरों पर इन परमाणु बमों को गिरता है. तो वह पूरी तरह से तबाह हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के लिए और भी आसान होगी सर्जिकल और एयर स्ट्राइक, आसमान से हर चीज पर नजर रखेगा EOS-09- ये रही खूबी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















