Hunza Valley: पाकिस्तान में है ये खूबसूरत लड़कियों वाला गांव, क्या यहां कोई भी जा सकता है?
Hunza Valley: पाकिस्तान में एक बहुत खूबसूरत जगह है, जिसे हुंजा वैली के नाम से जाना जाता है. यहां पर रहने वाली लड़कियां बहुत खूबसूरत होती हैं और बुढ़ापे में भी जवान रहती हैं. इसे रहस्यमयी घाटी के नाम से भी जानते हैं.

Hunza Valley: दुनिया में ऐसी बहुता सारी चीजें हैं, जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं. पाकिस्तान को भले ही दुश्मन देश माना जाता हो, लेकिन यहां भी कई अच्छी और खूबसूरत चीजें देखने को मिलती हैं. इन्हीं में से एक है यहां की हुंजा वैली. इस वैली को यहां की रहस्यमयी वैली भी कहा जाता है, क्योंकि यहां पर 80 साल की उम्र में भी महिलाएं जवान और बहुत खूबसूरत नजर आती हैं. इसे दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की वैली भी कहते हैं. यहां की महिलाओं के बारे में कहा जाता है कि ये 60 साल की उम्र में भी मां बन सकती हैं. इसके बारे में आपको और जानकारी देते हैं.
कहां पर है हुंजा वैली?
हुंजा वैली पाकिस्तान के कश्मीर में स्थित है. दिल्ली से इसकी दूरी देखी जाए तो करीब 889 किलोमीटर के आसपास होगी. इस जगह को फेमस इंटरनेशनल मैग्जीन फोर्ब्स ने साल 2019 के सबसे कूलेस्ट प्लेस टू विटिज की लिस्ट में शामिल किया गया था. कहा जाता है कि यहां के लोग करीब 100 साल तक जिंदा रहते. दरअसल ये वैली उस वक्त चर्चा में आई जब 1984 में एक महिला को ब्रिटेन ने ये कहते हुए वीजा देने से इंकार कर दिया कि उनकी पैदाइश 1832 की है.
यहां कैसे लोग रहते हैं जवान
हुंजा वैली को ब्लू जोन में गिना जाता है. यहां के लोगों की लाइफस्टाइल बिल्कुल अगल है. यहां के लोग सादा खाना खाते हैं और शारीरिक मेहनत बहुत करते हैं. हुंजा कम्युनिटी के लोग बड़े से लेकर बूढ़ों तक सुबह 5 बजे उठकर पैदल घूमते हैं. कहा जाता है कि यहां के लोग सिर्फ दिन में दो बार ही खाना खाते हैं. पहला तो दिन के 12 बजे और दूसरा रात के समय. यहां के लोग खेती के लिए जब कोई भी फल या सब्जी उगाते हैं तो पेस्टिसाइड का स्प्रे करना बैन है. यहां के लोग नेचुरल खाने पर डिपेंड हैं.
यहां के लोगों की डाइट और इस वैली में कौन जा सकता है
हुंजा के लोग खासतौर से कुट्टू, जौ, बाजरा और गेहूं खाते हैं. सब्जी में ज्यादातर आलू, मटर, गाजर, शलजम खाना पसंद करते हैं. इसके अलावा यहां के लोग एक खास तरीके की चाय पीना पसंद करते हैं, जो कि ग्रीन टी और लेमन टी से कई गुना ज्यादा फायदेमंद है. इस जगह पर कोई भी जा सकता है. लेकिन यहां जाने के लिए सीजन होता है. इस घाटी में वसंत, ग्रीष्म, शरद और सर्दियों में जा सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















