Operation Sindoor: कैसे रखे जाते हैं किसी ऑपरेशन के नाम, ऑपरेशन सिंदूर का क्या है मतलब?
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है. भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है. चलिए आपको बताते हैं कि किसी भी ऑपरेशन का नामकरण कैसे किया जाता है.

Operation Sindoor: 22 अप्रैल को जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने 7 मई 2025 को बदला ले लिया. भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके के 100 किलो मीटर तक अंदर आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा और TRF के 9 आतंकी ठिकानों को जो मुरिदके, कोटली, मुजफ्फराबाद, और बहावलपुर जैसे स्थानों पर थे उनको निशाना बनाया गया है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे रखे जाते हैं किसी ऑपरेशन के नाम, ऑपरेशन सिंदूर का क्या है मतलब... चलिए विस्तार से जानते हैं.
कैसे रखा जाता है नाम
किसी भी सैन्य कार्रवाई से पहले एक रणनीति बनाई जाती है कि ऑपरेशन कहां होगा, कैसे होगा, किसको निशाना बनाया जाएगा और उसी हिसाब से सरकार मिशन के महत्व को देखते हुए उस मिशन का नामकरण करती है. नामकरण करने के पीछे गोपनीयता, प्रेरणा या कभी कभी साइकोलॉजिकल माइंडसेट छिपा होता है. सबसे पहले इसमें कोड आधारित नाम तय किए जाते हैं जिसमें किसी ऑपरेशन को एक कोड नाम दिया जाता है. दुनिया में कई ऐसे ऑपरेशन हो चुके हैं जिसमें मिशन को कोड नेम दिया जाता है. इसके बाद आता है सिम्बोलिक नामकरण, इसमें ऐसे नाम दिए जाते हैं जो सेना और लोगों के अंदर एक नया जोश भर दे. इसके बाद उस इलाके से जुड़ा कोई नाम दे दिया जाता है उदाहरण के लिए अगर पाकिस्तान के किसी इलाके को पूरी तरह नसते नाबूद करना है तो उस इलाके के नाम से मिशन चलाया जाता है. इसके अलावा कभी-कभी ऐसे ही अचानक कोई नाम दे दिया जाता है.
ऑपरेशन सिंदूर कैसे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आपरेशन सिंदूर नामकरण के पीछे पहलगाम हमले में मारे गए लोग हैं. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष लोग मारे गए थे
कई मांग का सिंदूर उजड़ गया था. उस कायराना हमले में विवाहित महिलाओं के सिंदूर को आतंकियों ने उजाड़ दिया गया था इसलिए बदले की इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया था. इस नाम का मतलब उन निर्दोष महिलाओं जिनका सिंदूर उजड़ गया उनको इंसाफ दिलाना था.
इसे भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान के खिलाफ कौन-कौन से ऑपरेशन कर चुका भारत? यहां देखें पूरी लिस्ट
टॉप हेडलाइंस

