मॉडल, कैटवॉक तो कई देखे हैं... आखिर मेट गाला में ये ऊटपटांग कपड़े ही क्यों पहनती हैं मॉडल्स?
Met Gala 2024: मैट गाला इवेंट का आगाज 6 मई से हो चुका है. इस इवेंट में बड़े से बड़े सेलिब्रिटी अजोबीगरीब कपड़े पहनकर शिरकत करते हैं, लेकिन क्यों? चलिए जानते हैं.

Met Gala Celebs Looks: 6 मई से मैट गाला इवेंट का आगाज हो चुका है. ये इवेंट न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया गया है. जिसमें शिरकत करने के लिए भारत सहित दुनियाभर के सेलेब्स पहुंचे हैं. इस बार इस इवेंट की थीम ‘'गार्डन ऑफ टाइम: एन ऑड टू आर्ट एंड एटरनिटी’ रखी गई है. जिसके अनुसार ही हर सेलेब यहां कपड़े पहनकर पहुंचेगा, लेकिन जब भी इस इवेंट की तस्वीरें सामने आती हैं तो हर शख्स के जहन में ये सवाल दौड़ता है कि आखिर इस इवेंट में बड़े से बड़ा स्टार अजीबोगरीब कपड़े पहनकर ही क्यों पहुंचता है. तो चलिए जान लेते हैं.
आज से देख सकेंगे भारत के लोग
सोशल मीडिया पर ‘मेट गाला 2024’ चर्चाओं में है. इस इवेंट को हर साल मई के पहले सोमवार को आयोजित किया जाता है जिसे मेट मंडे के नाम से जाना जाता है. इस बार ये शो 6 मई से आयोजित किया गया है. हालांकि भारत में इस शो को आज यानी 7 मई से देखा जा सकेगा.
मेट गाला में अजीबोगरीब कपड़े क्यों पहनते हैं सेलेब्स
मेट गाला दुनियाभर में जाने माने इवेंट में से एक है. इस इवेंट की पहचान की सेलेब्स के अजीब लुक्स बन गए हैं. प्रियंका चोपड़ा हों या आलिया भट्ट या पॉपुलर हॉलीवुड सेलेब्स, इस इवेंट में हर कोई अजीब लुक में नजर आता है. जिसकी वजह इसके थीम्स हैं. दरअसल हर साल मेट गाला की एक अलग थीम होती है. जिसके मुताबिक ही ड्रेस कोड भी रखना होता है. ऐसे में सेलेब्स को लुक थीम के हिसाब से, लेकिन दूसरे सेलिब्रिटी से अलग भी रखना होता है.
View this post on Instagram
यही वजह है कि आपको सेलेब्स अक्सर इस इवेंट में अजीब लुक में नजर आते हैं. जहां वो थीम के अनुसार अपने कपड़े तैयार करवाते हैं, वहीं उनके दूसरे सेलिब्रिटी से अलग दिखने की चाह उन्हें बहुत अलग कर देती है. कई बार उनके यही लुक चर्चाओं का विषय बन जाते हैं. जैसे प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण जैसी भारतीय हसिनाएं हर बार अपने मैट गाला लुक को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. कई बार तो उन्हें अपने लुक को लेकर ट्रोलिंग तक का सामना करना पड़ता है. इस साल मेट गाला का ड्रेस कोड "द गार्डन ऑफ टाइम" है, जो जेजी बैलार्ड की 1962 में इसी शीर्षक वाली लघु कहानी से प्रेरित है.
यह भी पढ़ें: नकली मसालों में मिला लकड़ी-केमिकल और एसिड, जानें और किन-किन चीजों की होती है मिलावट?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























