शेर, बाघ या तेंदुआ किसकी दहाड़ से कांपते हैं जानवर, जानें ये रोचक जवाब
बचपन से सभी लोगों ने सुना है कि जंगल का राजा शेर होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेर, तेंदुए और बाघ में सबसे तेज दहाड़ किसकी होती है.

अधिकांश लोगों ने बचपन से किताबों में पढ़ा है कि जंगल का राजा शेर होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेर, बाघ, चीता, तेंदुआ जैसे कई जीवों खतरनाक जीवों में किसकी दहाड़ सबसे तेज होती है. जिससे इंसान समेत बाकी जानवर डर जाते हैं. आज हम आपको इसके बारे में बताएँगे.
किस जानवर की आवाज सबसे तेज?
तेंदुए की दहाड़ काफी भारी होती है, लेकिन तेंदुए की दहाड़ तेज नहीं होती है. वहीं शेर की दहाड़ काफी तेज होती है और सुनने में खौफनाक भी लगती है. लेकिन जब बाघ दहाड़ता है, तो उसकी आवाज सबसे खतरनाक और तेज लगती है. बता दें कि बाकी सारे जीवों की तुलना में उसकी आवाज खतरनाक लगती है. इन सभी जानवरों में सबसे तेज दहाड़ तेंदुए की होती है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर अलग-अलग यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.इस वीडियो को एक्स अकाउंट पर @AMAZlNGNATURE नाम से पोस्ट किया गया है. एक यूजर ने कहा कि शेर की आवाज तेज है. लेकिन बाघ की आवाज सबसे तेज लग रही है. इस वीडियो को अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: कुछ जानवर बेहद खतरनाक,अपने शिकार का हड्डी तक चबा जाते हैं ये
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























