इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर किया हमला, जानें रेडिएशन फैलने का कितना होता है खतरा?
Israel Iran War: इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर दिया है. इससे परमाणु रेडिएशन फैलने का खतरा बना हुआ है. आइए जानें कि परमाणु ठिकानों पर हमला होने के बाद रेडिएशन का कितना खतरा रहता है.

इजराइल ने ईरान पर हमला कर दिया है. इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनके फाइटर जेट्स ने दुश्मन देश पर शुक्रवार सुबह हमला कर दिया. न्यूयॉर्क टाइम्स की मानें तो इजराइल की सेना ने तेहरान के आसपास कम से कम छह सैन्य ठिकानों को अपना निशाना बनाया है और इन छह में से चार परमाणु ठिकाने भी शामिल हैं. इजराइल का दावा है कि इस हमले में ईरान के आर्मी चीफ मोहम्मद बाघेरी, सेना के अनय बड़े अधिकारी और कुछ वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक भी मारे गए हैं.
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के नतांज में परमाणु संवर्धन केंद्र पर हमले की पुष्टि हुई है. उनका कहना है कि वे न्यूक्लियर रेडिएशन को लेकर ईरान के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं. आइए जानें कि परमाणु ठिकानों पर हमला होने के बाद रेडिएशन का कितना खतरा रहता है.
रेडिएशन फैलने का कितना खतरा
परमाणु बम से इंसान के शरीर पर कई नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं. इससे तत्काल मृत्यु, शरीर पर कई तरह की गंभीर चोट, रेडिएशन, लॉन्ग टर्म हेल्थ इश्यूज होने का गंभीर रहता है. परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद रेडिएशन फैलने का खतरा गंभीर होता है. रेडिएशन कई तरह के होते हैं, जिसमें से कुछ रेडिएशन घातक भी होते हैं. इसके संपर्क में आने से त्वचा और फेफड़ों को नुकसान पहुंचता है. यह कैंसर समेत अन्य बीमारियों का कारण भी बन सकता है. इजराइल द्वारा किए गए हमले में परमाणु रेडिएशन फैलने का खतरा गंभीर है. अभी तक इस बात की पुष्टि तो नहीं की गई है, लेकिन हो सकता है परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद से ईरान में रेडिएशन फैलना शुरू हो गया हो.
रेडिएशन से नुकसान
ये रेडिएशन इंसानी शरीर के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक है. इस रेडिएशन के संपर्क में आने वाले लोगों के ब्लड सेल्स में कमी, डायरिया, उल्टी, कैंसर, हेयरफॉल, बांझपन, बच्चों में जन्मदोष जैसे गंभीर लक्षण हो सकते हैं. इससे दिल की समस्याएं, आंख और कान को भी नुकसान पहुंचता है. इससे निकलने वाली अल्फा, बीटा और गामा किरणें बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं.
यह भी पढ़ें: ड्रोन के मामले में भारत के सामने कहां टिकता है पाकिस्तान, जानें किसके ड्रोन ज्यादा घातक?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























