ऐसे घर में घुसकर आतंकियों को ठिकाने लगाता है इजरायल, ये हैं रोंगटे खड़े कर देने वाले ऑपरेशन
Israel Dangerous Operations: पहलगाम हमले के बाद चर्चा हो रही है कि आतंकियों का खात्मा इजराइल के तरीके से किया जाए. चलिए आपको बताते हैं कि इजराइल ने कितने खतरनाक मिशन को अंजाम दिया है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश की नजर अभी भी इस पर टिकी हुई हैं कि आखिर भारत आतंकवाद के खिलाफ और कौन से कड़े कदम उठाने जा रहा है. पाकिस्तानियों को वापस उनके देश भेजना और सिंधु जल समझौता बंद करने जैसी कार्रवाई तो चुकी है, लेकिन देश की सेना आतंकियों के खिलाफ खतरनाक कार्रवाई कर सकती है. वहीं दुनिया में एक देश और है, जिसके सैन्य ऑपरेशन पर हमेशा से ही सवाल उठते रहे हैं, लेकिन वो कभी इसकी परवाह नहीं करता और दुश्मन को उसके घर में ही मार गिराता है.
भारत में इजराइल जैसी कार्रवाई कब
भारत में आतंकवादियों के खिलाफ इजाइल जैसी कार्रवाई की मांग की जाती रही है. कहा जाता है कि जैसे अमेरिका ने पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन को खत्म किया, जैसे इजराइल हमास लीडर के साथ पेश आया वैसे ही भारत में भी आतंक के खात्मे की जरूरत है. क्योंकि जम्मू कश्मीर में तो 25 साल पहले सिखों के नरसंहार के बाद आज भी आतंकी हमले नहीं रुक रहे. उरी से लेकर पहलगाम तक यह सिलसिला जारी है. लेकिन यह सब कब रुकेगा, ये सवाल कल भी था और आज भी है.
आतंक के खिलाफ इजराइल के ऑपरेशन
इजराइल का ऑपरेशन थंरबोल्ट सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है जब 1976 में इजराइल से उड़ान भरने वाले एक पैसेंजर प्लेन को हाईजैक कर लिया गया था और उसको युगांडा लेकर जाया गया था. प्लेन एक चरमपंथी संगठन ने हाईजैक किया था और वह इसके बदले में इजराइल की जेलों में बंद अपने साथियों को रिहा कराना चाहता था. लेकिन इजराइल ने किसी की नहीं सुनी और दुश्मन देश की धरती पर जाकर उन हाईजैकर्स को मार गिराया था और अपने देश के नागरिकों को छुड़ाया.
7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकी हमले में 1200 से ज्यादा इजराइली लोग मारे गए थे और 200 से ज्यादा बंधक थे. फिर क्या था, इसके अगले ही दिन इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध का एलान करते हुए गाजा पट्टी में एक ऑपरेशन शुरू किया, जिसका नाम दिया गया ऑपरेशन आयरन स्वॉडर्स. इस कार्रवाई में तो इजराइल ने हमास को खत्म करके रख दिया था.
इसके बाद 20 जुलाई 2024 को इजराइल ने हूती विद्रोहियों पर ड्रोन स्ट्राइक कर दी थी. दरअसल लेबनान के हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमला किया तो मिसाइल हमले में 12 बच्चे मारे गए. अब बारी थी हिजबुल्लाह के खात्मे की. इजराइल ने बेरुत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हवाई हमला कर दिया, जिसमें हिजबुल्ला चीफ नसरुल्ला मारा गया था. इस ऑपरेशन का नाम न्यू ऑर्डर था.
यह भी पढ़ें: बेहद खतरनाक है चीन को मिला S-400 मिसाइल सिस्टम, जानें कितना सटीक है निशाना
Source: IOCL





















